इजराइल पर हमले के लिए हमास को उत्तर कोरिया के किम ने दिए थे हथियार ?

इजराइल पर हमले के लिए हमास को उत्तर कोरिया के किम ने दिए थे हथियार ?
Published on

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस युद्द में इजराइल को अमेरिका हथियार सप्लाई कर रहा है। वहीं हमास को ईरान हथियार दे रहा है। ये बात तो सभी जानते है। लेकिन इस बीच जानकारी मिल रही है कि उत्तर कोरिया के किम हमास जैसे आतंकी संगठन को हथियार मुहैया करा रहा है। इस जानकारी के मिलने के बाद कई देश हैरान है कि चोरी छुपे उत्तर कोरिया हथियार मुहैया करा रहा है।
उत्तर कोरिया हमास को दे रहा हथियार
उत्तर कोरिया की तरफ से हथियारों की सप्लाई के सबूत भी मिले हैं सबूत के आधार पर ही दक्षिण कोरिया के एक्सपर्ट ने दावा किया है कि बरामद किए गए हथियारों से पता चलता है कि रॉकेट गाजा में नहीं बल्कि उत्तर कोरिया में बनाए गए हैं। उत्तर कोरिया के हथियारों पर नजर रखने वाले दक्षिण कोरिया के दो एक्सपर्ट के हवाले से एपी ने ये रिपोर्ट दी है दावा किया जा रहा है कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के लिए उत्तर कोरिया के एफ-7 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और कंधों पर रखकर चलाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था।
ग्रेनेड लॉन्चर भी सप्लाई करने का किया जा रहा दावा
रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर एक ही वारहेड से फायर करते हैं और इन्हें तुरंत दोबारा लोड किया जा सकता है। खासतौर पर गुरिल्ला बलों के खिलाफ यह एक कीमती हथियार के रूप में काम करता है। इसी खतरनाक हथियार को लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने एफ-7 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड सीरिया, इराक, लेबनान और गाजा पट्टी कोये हथियार सप्लाई किए हैं। इस मामले के बाद कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तर कोरिया हमेशा से फिलिस्तीनी समूहों का समर्थन किया है।
कई आधुनिक हथियार भी किए सप्लाई
हैरान करने वाली बात ये है कि उत्तर कोरिया ने सिर्फ ग्रेनेड लॉन्चर ही नहीं बल्की कई और आधुनिक हथियार हमास को सप्लाई किए है। उत्तर कोरिया ने हमास को टाइप 58 सेल्फ-लोडिंग राइफल भी सप्लाई की है। इसी तरह कई टैंक भी सप्लाई की गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com