Gorakhpur: बाढ़ के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 64 से ज्यादा गांव प्रभावित

Gorakhpur: बाढ़ के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 64 से ज्यादा गांव प्रभावित
Published on

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ के पानी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत। तीनों बच्चे कैंपियरगंज क्षेत्र के बाढ़ के पानी में नहाने गए थे। वहीं शहर के पश्चिमी इलाके डोमिनगढ़ में पैर फिसलने के बाद गहरे पानी मे डूबने से एक 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता की भी मौत हो गई। गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में करौली गांव से 200 मीटर की दूरी पर राप्ती नदी के बांध पर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब बाढ़ के पानी में गांव के बच्चे नहा रहे थे। कहरौली गांव के कुंवर पांडे के 15 वर्षीय पुत्र दीपांशु पांडे, संतोष पांडे के 14 वर्षीय पुत्र निहाल पांडे और राजेश के 10 वर्षीय पुत्र रवि उर्फ बुन्नी नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया

नहाने के दौरान बच्चे डूबने लगे तभी वह जोर-जोर से शोर सुनने के बाद में धान की रोपाई कर रहे लोग उनको बचाने दौड़े। गांव के गोताखोर सच्चिदानंद तिवारी ने तीनों किशोर को बाहर निकाला। परिजन तीनों को सीएचसी धानी लेकर गए। वहां से चिकित्सकों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सब्जी विक्रेता की डूबने से मौत

वहीं गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र के डोमिनगढ़ में दिग्विजयनगर के रहने वाले सब्जी विक्रेता मंटू साहनी (35 वर्ष) की भी बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई। मंटू डोमिनगढ़ चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को मंडी से सब्जी लेकर घर जा रहा था, इस दौरान घर के पास पैर फिसलने से वह सड़क किनारे गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। कुछ महिलाओं ने उसे साड़ी फेंक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।

कई गांव आ चुके हैं बाढ़ की चपेट में

गोरखपुर में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। 64 से अधिक गांव बाढ़ के संकट से प्रभावित हो चुका है। बारिश के कारण राप्ती नदी 8 सेंटीमीटर बढ़ी है। वही कुआनो के जलस्तर में भी 4 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। घाघरा (सरयू) और रोहिन नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। सरयू नदी अयोध्या पुल पर 31 सेंटीमीटर घटी है। यह खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। वहीं रोहिन नदी खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है। रोहिन के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 65 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com