ग्वालियर पहुंचे Jyotiraditya Scindia, 2 विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

ग्वालियर पहुंचे Jyotiraditya Scindia, 2 विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार
Published on

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन और मध्य प्रदेश लीग को लेकर उन्होंने कहा कि आज मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना पूरा होने जा रहा है।

Highlgihts
. ग्वालियर पहुंचे Jyotiraditya Scindia
. Jyotiraditya Scindia को मिला 2 विभागों की जिम्मेदारी  
. जिम्मेदारी मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

ग्वालियर पहुंचे Jyotiraditya Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) शनिवार को ग्वालियर पहुंचे।बता दें की ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन और मध्य प्रदेश लीग को लेकर उन्होंने कहा कि आज मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना पूरा होने जा रहा है। वहीं 210 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव करने वाले हैं। इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और कपिल देव की मौजूदगी रहेगी। उन्होंने ने कहा कि आईपीएल की तरह ही मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत की जा रही है, जिसके आधार पर प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्र पटल पर ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर अपना नाम बनाने का अवसर मिलेगा।

Jyotiraditya Scindia को मिला 2 विभागों की जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में दूरसंचार विभाग और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि मैं पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे दो विभागों की जिम्मेदारी दी। जिस तरीके से मैने इस्पात और नागर विमानन के क्षेत्र में कार्य किया है उसी तरह से मैं इन दोनों विभागों में भी काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी यही कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री मोदी की आशा और अभिलाषाओं पर मैं खरा उतर पाऊं।

जिम्मेदारी मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने गुना सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब साढ़े पांच लाख वोटों से हराया है। पिछली सरकार में वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, इस बार उन्हें संचार और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास मामले की जिम्मेदारी दी गई है।बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com