फोन को रातभर Charging पर रखने की आदत दीजिए छोड़, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

फोन को रातभर Charging पर रखने की आदत दीजिए छोड़, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Published on

'फोन' आज इंसानों के लिए उतना ही जरूरी हो गया है, जितना ऑक्सीनज लेना। क्योंकि 1 सेंकड के लिए भी इंसान फोन से दूर रहने के बारे में नहीं सोच सकता है। आज सारा काम ही फोन के जरिए होता है। एक समय था, जब फोन नाम की चीज़ हमारे पास नहीं थी, हम तब उसके बिना जी रहे थे लेकिन कहते है न कि किसी चीज़ की लत लगना सबसे बुरा होता है और ये ही हुआ इंसानों के साथ भी। आज फोन युवा, बुजुर्ग और बच्चों के पास भी देखने के लिए मिल जाते है। लोग अपने फोन को अपनी जान से भी ज्यादा अहम मानते है और उसे पूरे दिन इस्तेमाल करते है। ये ही कारण है कि लोगों के फोन की बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती है।

वहीं, कुछ लोग अपने फोन के बिल्कुल डेड होने तक उसे इस्तेमाल करते है और फिर रातभर उसे चार्जिंग पर लगा कर छोड़ देते है। ऐसे करने से वे सोचते है कि उन्हें अपना फोन सुबह तक फुल चार्ज मिलेगा और वे बिना उससे दूर हुए इसे इस्तेमाल भी कर सकते है। लेकिन क्या आपको बता है कि फोन को रातभर फोन चार्जिंग पर लगाकर रखने से आपका फोन बिजली से 7-8 घंटे के लिए जुड़े रहते हैं, जो चिंता वाली बात है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के CQUniversity में इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर रितेश चुघ ने बताया कि रातभर फोन को चार्ज पर लगे रहने देना अनावश्यक है। इससे फोन की बैटरी की उम्र घटती है। कई लोग ये शिकायत करते है कि उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो इसका कारण फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज करने की वजह से होती है। वहीं फोन को अधिक चार्ज करने से दूसरी परेशानी ये है कि मोबाइल फोन को लिथियम-आयन बैटरियों से पॉवर मिलती है। कई कारणों से ये बैटरियां खराब होने लगती हैं, जैसे- फोन के टेंपरेचर में उतार-चढ़ा

प्रोफेसर बताते है कि जब मोबाइस को पूरी रात चार्ज पर लगाया जाता है, तो इसका तो इसका साफ-सीधा मतलब यह है कि मोबाइल को जरूरत से 4 गुना अधिक बूस्ट मिल रहा है। अगर आप फोन की बैटरी को 20 से 80% बीच रखने की कोशिश करेंगे तो इससे आपके फोन के बैटरी की लाइफ बढ़ेगी। हालांकि, इससे अलग फोन की ओवरनाइट चार्जिंग पर छोड़ने से अन्य खतरे भी पैदा होते है।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com