Maharashtra Viral Video: भारी बारिश के बाद बहने लगा नीला पानी

Maharashtra Viral Video: भारी बारिश के बाद बहने लगा नीला पानी, वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान

Maharashtra Viral Video

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के धाराशिव में बारिश के बाद लोगों ने बहते नीले पानी को देखा। बता दें कि ये बात जैसे ही लोगों के बिच पहुंची तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

Maharashtra Viral Video

महाराष्ट्र के धाराशिव(Maharashtra Viral Video) में बारिश के बाद लोगों ने बहते नीले पानी को देखा। बता दें कि ये बात जैसे ही लोगों के बिच पहुंची तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे। इस नीले पानी के प्रवाह का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल (Maharashtra Viral Video)होने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई। मौके पर निरीक्षण से पता चला कि यह नीली छटा वाला पानी होना कोई प्राकृतिक घटना नहीं है।

credit- video is taken from @abpmajhatv

शेतात पडली वीज अन् निळ्या रंगाचं झालं पाणी? काय आहे Viral Videoचं सत्य 

Maharashtra Viral Video

एक अधिकारी(Maharashtra Viral Video) ने बताया कि एक रंग का डिब्बा गलती से गिर गया और बारिश के पानी में मिल गया, जिससे पानी का रंग बदल गया। बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात हुई बारिश से शहर में कोई भी बड़ा जलभराव होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यातायात सामान्य है. कुछ स्थानों पर यातायात धीमा है, और उप नगरीय रेल सेवाएं कुछ विलंब से चल रही हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून 11 जून की सामान्य तिथि से दो दिन पहले नौ जून को मुंबई पहुंचा।

Blue Water Starts Flowing In Dharashiv District Of Maharashtra: WATCH VIDEO

तुलजापुर तहसील के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘इलाके में बिजली गिरने की खबर है, लेकिन नीले रंग का पानी बहना रंग के डिब्बे में मौजूद सामग्री के साथ बारिश के पानी के मिल जाने का नतीजा है.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।