महज एक गड़बड़ी से माइक्रोसॉफ्ट को हुआ 23 बिलियन डॉलर का घाटा

महज एक गड़बड़ी से माइक्रोसॉफ्ट को हुआ 23 बिलियन डॉलर का घाटा
Published on

Microsoft IT outage: आईटी जायंट माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में 19 जुलाई को आई दुर्लभ तकनीकी खराबी के चलते कंपनी को 23 बिलियन डॉलर का बड़ा घाटा हुआ है। यही नहीं, बता दें कि कंपनी के शेयर की कीमत 0.71 प्रतिशत कमी देखी गयी। इस बड़े सिस्टम क्रैश के कुछ घंटों बाद ही कंपनी की वैल्यूएशन में 18 बिलियन पौंड का नुकसान दर्ज किया गया।

  • माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम क्रैश का कंपनी को उठाना पड़ा भारी खामियाजा
  • आईटी आउटेज से कंपनी को हुआ 23 बिलियन डॉलर का नुकसान
  • वैश्विक स्तर पर भी विश्व बाज़ारों में दिखी भारी गिरावट

इस आउटेज से पहले Microsoft की मार्केट वैल्यू 3.27 ट्रिलियन डॉलर

इन्वेस्टमेंट डेटा प्लेटफॉर्म Stocklytics के स्टडी से पता चलता है कि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 19 जुलाई को सुबह 10.09 बजे 443.52 डॉलर से गिरकर 440.37 डॉलर के करीब पहुंच गई। बता दें कि टेक दिग्गज Apple के बाद माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल लेवल पर सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से एक है। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से पहले इसकी मार्केट वैल्यू 3.27 ट्रिलियन डॉलर थी। इस गड़बड़ी के बाद माइक्रोसॉफ्ट को भारी घाटा सहना पड़ा।

माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी का दिखा ग्लोबल इम्पैक्ट

Stocklytics के आधिकरिक बयान के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई इस तकनीकी खराबी का असर वर्ल्डवाइड देखा गया। दुनियाभर की कंपनियों को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब Microsoft जैसी मेजर ग्लोबल कंपनियों में चीजें गलत होती हैं, तो उसका बड़ा असर निवेशकों पर भी पड़ता है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में अचानक आई गड़बड़ी के चलते दुनियाभर के लैपटॉप और कम्प्यूटर्स की विंडोज क्रैश हो गई। इस तकनीकी खराबी के चलते दुनियाभर में कम्प्यूटर स्वंय ही रिस्टार्ट होने लगे। इसके साथ ही स्क्रीन ब्लू हो गई और उस पर एरर शो जैसी समस्या दिखने लगी। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ये समस्या CrowdStrike के अपडेट की वजह से आई है। इसमें उन्हीं यूजर्स को दिक्कतें आई हैं, जो Microsoft Azure का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफ़ॉर्म है जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करता है। ये यूजर्स को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराता है।

दुनियाभर में 1400 से ज्यादा उड़ानें रद्द

अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी CrowdStrike के अपडेट के चलते इसका असर दुनियाभर की सेवाओं पर पड़ा। इससे दुनियाभर की 1400 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके अलावा मीडिया, ब्रॉडकास्ट, बैंकिंग, फाइनेंशियल इंस्टिटयूशंस और कॉर्पोरेट कंपनियों में भी कामकाज पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट्स पर चेक-इन सुविधा ठप होने के साथ ही यात्रियों को बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर देने पड़े।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com