ऋचा चड्ढा की गलतफहमी
Updated Thu, 23rd Nov 2017 06:44 PM IST
ऐसे कई कलाकार हैं जो इस बात पर आज भी पछताते हैं कि उन्होंने एक अच्छा किरदार हाथ से खो दिया, लेकिन ऋचा चड्ढा को अफसोस नहीं होना चाहिए, क्योंकि फिल्म ‘फुकरे” में उनका भोली पंजाबन का किरदार हाथ से जाते-जाते बच गया। हालांकि गलतफहमी की वजह से उनके हाथ से भोली पंजाबन का किरदार निकलने वाला था।
ऋचा कहती हैं कि शुरुआत में किसी ने उनको भोली पंजाबन के किरदार के बारे में गलत जानकारी दी थी, जिस वजह से वह इस किरदार को लेकर उलझन में थी लेकिन बाद में फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान से इस किरदार के बारे में बात कर वह भोली पंजाबन के किरदार को समझ सकीं।
