कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने वाले दिए बयान, फिर खुद चुपके-चुपके लगा रहे हैं वैक्सीन : नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम सभी उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने वाले दिए बयान, फिर खुद चुपके-चुपके लगा रहे हैं वैक्सीन : नड्डा
Published on
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम सभी उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया
नड्डा ने कहा कि वे आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनका संपूर्ण जीवन उपलब्धियों के साथ साथ त्याग से भी भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने आप को पद के साथ नहीं जोड़ा, बल्कि उन्होंने हमेशा विचार के साथ अपने आप को जोड़ा। वो बंगाल विधानसभा के सदस्य रहे, उन्होंने वो पद छोड़ा। वो भारत की प्रथम कैबिनेट के सदस्य थे, वह पद भी उन्होंने विचार के लिए छोड़ा और भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
BJP को छोड़कर देश के जितने भी राजनीतिक दल हैं वो राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते
उन्होंने कहा कि देश के जितने भी राजनीतिक दल हैं वो राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज के प्रति अपने दायित्व को भी निभाती रही है। समाज सेवा के कार्यों से हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी अपने कार्यकर्ता को तैयार करते हैं।
देश में पूरी ताकत के साथ चल रहा है टीकाकरण अभियान  
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान भी देश में पूरी ताकत के साथ चल रहा है। इस वर्ष के अंत तक 257 करोड़ वैक्सीन की डोज बन जाएगी और सभी को डबल डोज देने के लिए भारत तैयार हो जाएगा। नड्डा ने कहा कि भारत में पहले 600 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन का उत्पादन होता था, पिछले साल ये 3,000 मीट्रिक टन तक पहुंचा। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक सप्ताह में ये 9,000 मीट्रिक टन से अधिक पहुंचा गया।
कोरोना की लड़ाई में विपक्षी दल बाधक बने हैं
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में विपक्षी दल बाधक बने हैं। पहले लॉकडाउन को लेकर राजनीति की, फिर वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को भ्रमित करने वाले बयान दिए। कांग्रेस के नेता खुद चुपके-चुपके वैक्सीन लगा रहे हैं। राजस्थान में वैक्सीन की बर्बादी होती रही।
कोई नेता तो बताए कि उसने टीका नहीं लगवाया
टीकों और टीकाकरण अभियान को लेकर सवाल खड़े करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''हम साधक बने हुए हैं… हम साधना कर रहे हैं वहीं कुछ राजनीतिक दल बाधक बने हुए हैं।'' नड्डा ने कहा, ''पहले लॉकडाउन को लेकर राजनीति की गई, फिर टीकों को लेकर सवाल उठाए गए। कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को भ्रमित करने वाले बयान दिए और फिर उन्होंने खुद चुपके-चुपके टीके लगवा लिए…कोई नेता तो बताए कि उसने टीका नहीं लगवाया।''
विपक्षी दल पृथकवास में चले गए और जनता के बीच नहीं गए, यह सारे ट्विटर नेता हो गए हैं
नड्डा ने दावा किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जहां 'सेवा ही संगठन' अभियान चलाकर देशवासियों को मदद पहुंचाई वहीं विपक्षी दल पृथकवास में चले गए और जनता के बीच नहीं गए। राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''यह सारे ट्विटर नेता हो गए हैं। सुबह-सुबह प्रेस कांफ्रेंस में खड़े हो जाते हैं…प्रेस में ही दिखते हैं… जनता में नहीं दिखते…भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल आइसोलेशन में चले गए।''
कश्मीर में जब रहस्यमय परिस्थितियों में श्यामा प्रसाद की मौत हुई, तब कांग्रेस ने कोई जांच नहीं करवाई
पार्टी मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए आंदोलन चलाया और देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन लगाया। उन्होंने कहा, ''कश्मीर में जब रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हुई, तब कांग्रेस ने उसकी कोई जांच नहीं करवाई। कोई जानकारी हासिल नहीं की जबकि मुखर्जी की माताजी ने नेहरू को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की थी।''मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ''बलिदान दिवस'' के रूप में मनाती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com