Bihar News: Samrat Choudhary ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार,'अपराधी को छिपाने वाले राजद के लोग',

Bihar News: Samrat Choudhary ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार,’अपराधी को छिपाने वाले राजद के लोग’,

Samrat Choudhary

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने बिहार में हुए आपराधिक घटनाओं और मोदी सरकार में परिवारवाद को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है। इस पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी(Samrat Choudhary) ने पलटवार किया है।

Highlights
. Samrat Choudhary ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार
. कहा- ‘अपराधी को छिपाने वाले राजद के लोग’,

Samrat Choudhary का  Tejashwi Yadav पर पलटवार

सम्राट चौधरी(Samrat Choudhary )ने तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के पोस्ट पर कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई होने में देर नहीं होती है। अपराधी को छिपाकर रखने वाले राजद के लोग होते हैं। भाजपा अपराध विरोधी है, अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, जिन लोगों ने अपराध किया है, उन पर कार्रवाई होगी।एक अन्य पोस्ट (ट्वीट) में तेजस्वी यादव ने भाजपा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में परिवारवाद को लेकर मोदी सरकार को घेरा था, जिस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी में जो काम करते हैं उन्हीं को जगह मिलती है। वह किन्हीं के पुत्र हैं इस कारण से किन्ही को जगह नहीं मिलती।

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल  टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम - Samrat Choudhary took special task  after Lok Sabha Election 2024 Voting Ended

Samrat Choudhary ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने अपने पोस्ट में लिखा था कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं। कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है। उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है।

Tejashwi Yadav : तेजस्वी की 250 से अधिक सभाओं का दिखा असर, इस सीट पर BJP को  मात देने के साथ बना लिया सबसे अलग रिकॉर्ड - Tejashwi Yadav RJD Break record

वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री(Samrat Choudhary )सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।