Father’s Day पर बच्ची ने बनाया Panting, चित्र को देखकर पिता ने कर दी प्रिंसिपल से शिकायत

Father’s Day पर बच्ची ने बनाया Panting, चित्र को देखकर पिता ने कर दी प्रिंसिपल से शिकायत
Published on

पर्थ ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। उसके पिता का नाम ट्रेंट हावर्ड है । हाल ही में उनके साथ फादर्स डे के मौके पर कुछ ऐसा हुआ जिसे वो कभी नहीं भूल सकते। उसकी 6 साल की बेटी ने स्कूल से कुछ ऐसा पेटिंग बनाकर ले लाई । जिसे देखकर पिता भी हैरान हो गए। वो चित्र काफी अजीबोगरीब था।

बच्चे अपने माता-पिता के सबसे करीब होते हैं और उनके लिए हीरो होते हैं। वहीं उनकी पूरी कोशिश होती है कि वह उन्हें इस बात का एहसास करा सके कि वह उसके लिए कितना जरूरी हैं। लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं। उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करनी पड़ता है कि हन उनसे कितना प्यार करते हैं। 6 साल की लड़की ने भी फादर्स डे के मौके पर पिता के प्रति अपना प्यार जताने के लिए ऐसा ही गिफ्ट देने का प्लान किया कि जब पिता ने देखा तो वह दंग रह गए।


बता दें कि टीचर ने बच्चों को एक खास तरह का क्यूब चित्र दिया था, पर उस क्यूब में जो बात लिखी हुई थी, वो चौंकाने वाली थी। जब पिता ने उस पर लिखा संदेश देखना शुरू किया तो वह आगबबूला हो गया है। उसमें एक मेंढक का चित्र बना था जिसमें बच्ची ने रंग भरा हुआ था। उसके साथ लिखा था कि जब आप कठिन समय से गुजर जाना चाहते हों। उस चित्र को बच्ची ने रगों से भरा था, पर संदेश टीचर की ओर से दिए गए थे। क्यूब के दूसरी तरफ एक केला बना था और लिखा था कि ये उस दिन के लिए जब आप पूरी तरह से निराश हो गए हों, इतना पढ़ना उसके पिता के लिए नॉर्मल था।


पिता ने तीसरा पन्ना पढ़ा वो हैरान हो गए। उसमें एक गोली की तस्वीर थी जिसे बच्ची ने रंगा था। उसपर लिखा था कि जब सब कुछ खराब हो जाए, तब आप ये लेना। यानी इस चित्र के माध्यम से आत्महत्या को सही ठहराया गया है, और खुद को गोली मारने की बात को सही बताया गया है। पिता को ये देखकर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत कर दी। हालांकि टीचर का कहना है कि ये केवल मूड को हल्का करने के लिए था। इस पर पिता का कहना था कि बच्चे छोटे होते हैं उन्हें सही गलत का नहीं पता होता है। वह इस बात को सही मान लेगें। पिता की शिकायत के बाद स्कूल ने उनसे माफी मांगी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com