असम में फिर आया ड्रग तस्करों की गिनती में उछाल! राज्य के हर कोने से मिल रहे ये पैडलर

असम में फिर आया ड्रग तस्करों की गिनती में उछाल! राज्य के हर कोने से मिल रहे ये पैडलर
Published on

असम (Assam) में लगातार बढ़ती ही जा रहे हैं ट्रक तस्करों की गिनतियां। हाल ही में कुछ वक्त पहले ही असम पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों (drug peddlers ) को 24 सितंबर के दिन 2 करोड़ रुपए और एक महंगी ड्रग टैबलेट के साथ पकड़ा गया था और अब फिर से इन पैडलरों की गिनती में उछाल दिख रहा है। इन ड्रग तस्करों की बढ़ती गिनती अब हमने का नाम नहीं ले रही हर दिन असम की किसी न किसी क्षेत्र में ऐसे मामले मिल ही रहे हैं। आपको बता दे शुक्रवार के दिन ही असम पुलिस द्वारा कार्बी आंगलोंग जिले में दो ट्रक तस्करों को गिरफ्तार किया क्या जिनके पास से करीबन 575 ग्राम हीरोइन भी जप्त किया गया।

पुलिस को मिली 45 पेटियां 575 ग्राम वजन की हीरोइन

पुलिस की सूचना के अनुसार गिरफ्तारी गुरुवार के दिन ही हुई थी जहां ट्रक तस्करों की पहचान नूरुद्दीन और अजहरुद्दीन के रूप में की गई बता दें की कार्बी आंगलोंग(Karbi Anglong)  जिले के अतिरिक्त पुलिस द्वारा कई अन्य इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस वक्त एक अभियान भी चलाया है बता दे आपको की कार्बी आंगलोंग जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीम को एक वहां से करीबन 575 ग्राम वजन की 45 पेटी हीरोइन (drug) बरामद हुई है इतना ही नहीं बल्कि वहां के साथ-साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com