हरियाणा-पंजाब में जली पराली का धुंआ दिल्ली ही क्यों आता है?

हरियाणा-पंजाब में जली पराली का धुंआ दिल्ली ही क्यों आता है?
Published on
<strong>राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी वायु प्रदूषण की मार दिल्लीवासी झेल रहे हैं।</strong>
राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी वायु प्रदूषण की मार दिल्लीवासी झेल रहे हैं।
<strong>दिल्ली का AQI अक्टूबर-नंवबर आते ही खराब श्रेणी में आ जाता है।</strong>
दिल्ली का AQI अक्टूबर-नंवबर आते ही खराब श्रेणी में आ जाता है।
<strong>वायु प्रदूषण का एक कारण पराली जलाना भी है।</strong>
वायु प्रदूषण का एक कारण पराली जलाना भी है।
<strong>लेकिन सवाल है कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने पर धुआं दिल्‍ली-एनसीआर में ही क्‍यों आता है?</strong>
लेकिन सवाल है कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने पर धुआं दिल्‍ली-एनसीआर में ही क्‍यों आता है?
<strong>बता दें , हिमाचल प्रदेश से चलने वाली उत्‍तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा से गुजरते हुए दिल्‍ली पहुंचती हैं।</strong>
बता दें , हिमाचल प्रदेश से चलने वाली उत्‍तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा से गुजरते हुए दिल्‍ली पहुंचती हैं।
<strong>सर्दियों की शुरुआत में जब पराली जलाई जाती है तो ये ठंडी हवाएं धुएं को साथ लेकर दिल्‍ली पहुंचती हैं</strong>
सर्दियों की शुरुआत में जब पराली जलाई जाती है तो ये ठंडी हवाएं धुएं को साथ लेकर दिल्‍ली पहुंचती हैं
<strong>वहीं, पहले से मौजूद प्रदूषकों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में स्‍मॉग बना देती हैं।</strong>
वहीं, पहले से मौजूद प्रदूषकों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में स्‍मॉग बना देती हैं।
<strong>दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरीके अपनाती है।</strong>
दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरीके अपनाती है।
<strong>इसमें ग्रीन वार रूम, एंटी डस्ट कैंपेन, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ और डी-कंपोजर का छिड़काव शामिल हैं।</strong>
इसमें ग्रीन वार रूम, एंटी डस्ट कैंपेन, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ और डी-कंपोजर का छिड़काव शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com