दिल्ली एनसीआर समेता कई राज्यों में मानसून फेरबदल के बाद अब डेंगू को लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड पर आ गई हैं। क्योंकि, बारिश का पानी जमा होने से डेंगू का मच्छर पनपने लगता है और राज्य में डेंगू के केस में तेजी से वृद्धि देखी जाती है।
यूपी में डेंगू के 3.5 हजार केस सामने आये
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि डेंगू के मामले ने रफ्तार पकड़ ली है और तकरीबन बीतें कई दिनों से केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में अब तक 3.5 हजार के आस-पास केस आ चुके है। डेंगू के केस उत्तरप्रदेश में लखनऊ, जौनपुर और प्रयागराज में सबसे ज्यादा देखे जा रहे है। इन डेंगू को लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है इसलिए अस्पतालों में डेडिकेट डेंगू वार्ड बनाए जा रहे है।
राजधानी में अस्पताल में दो फ्लोर किए गए तैयार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए अस्पताल में दो फ़्लोर पर ऐसे वार्ड डेंगू मरीज़ों के लिए आरक्षित किए गए हैं जिससे की डेंगू मरीजों को अपने इलाज कराने के लिये परेशानियों का सामना न करना पड़े।