पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 95 वीं जयंती पर उनके गृह जिले बलिया में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान चंद्रशेखर का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 95 वीं जयंती पर बलिया जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला मुख्यालय के चंद्रशेखर उद्यान में मुख्य कार्यक्रम हुआ।
चंद्रशेखर के पौत्र विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह पप्पू सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने चंद्रशेखर का भावपूर्ण स्मरण किया तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने चन्द्रशेखर को राष्ट्रपुरुष व देश का प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री करार दिया और कहा कि चन्द्रशेखर ने नई आर्थिक नीति से आगाह करते हुए कहा था कि यह नीति देश को विदेशी कर्ज के जाल में फंसा देगी।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि कर्ज के जाल से देश को मुक्त कराने के लिए संघर्ष तेज किया जाए।