BREAKING NEWS

कांग्रेस और विपक्षी दलों ने BJP को घेरने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की◾ आज CM ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन◾ अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित, कामकाज पर नहीं हुई कोई चर्चा◾दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾

आजम खां के गढ़ रामपुर में बोले नकवी फिर आयेगी BJP सरकार, तंजीन फातिमा ने किया जीत का दावा

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधनसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, राज्य में आज 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। ऐसे में  समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां के गढ़ रामपुर में विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का दावा किया वहीं आजम की पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा कि आजम खां के नहीं होने के बावजूद भी जनता में जोश और जुनून है और उनके पक्ष में मतदान के लिये रामपुर की जनता उमड़ पड़ है। 

लोकतंत्र पर्व की यही विशेषता है कि इसमें सभी लोग बढ़, चढ़कर

दूसरे चरण में यहां हो रहे मतदान में रामपुर में शंकरपुर आवास के पास दनियापुर में कतार में लग कर मतदान करने के बाद नकवी ने कहा कि लोकतंत्र पर्व की यही विशेषता है कि इसमें सभी लोग बढ़, चढ़कर, जोश ओ जुनून के साथ हिस्सा लेते हैं। उन्होने शायराना अंदाज में कहा ‘‘ एक सफ़ में खड़ हो गए महमूद ओ अयात्र, ना कोई बंदा रहा ना बंदा नवात्र। इसलिए हमारा हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ लोकतांत्रिक देश कहलाता है।’’ उन्होने कहा कि भाजपा पुन: सरकार बनाएगी। 

आत्रम खां की पत्नी डा तंजीन फातमा परिवार समेत वोट डालने के लिए रत्रा डिग्री कॉलेज पहुंचीं। उन्होने कहा कि आजम के मौजूद नहीं होने के बावजूद लोगों में अधिक जज्बा और जुनून है और आजम व उनके परिवार की जीत पक्की है। आजम खां और अब्दुल्ला आजम पहले से कहीं ज्यादा वोट से जीतेंगे। 

वोट के जरिए रामपुर वाले अपना इंतकाम पूरा करें

उन्होंने कहा ‘‘ वोट के जरिए रामपुर वाले अपना इंतकाम पूरा करें। अब्दुल्ला आत्रम के बारे में कहा कि पहले भी उन्होंने विपक्ष को 53000 वोटों से हराया था लेकिन विपक्ष मुखालिफो ने साजिश करते उनकी सीट कैंसिल करा दी।आजम को फर्जी तौर से फंसाया गया है जो इंसान नौ बार विधायक रहा हो, सांसद रहा हो, वह बकरी भैंस किताब चोरी करेगा।’’ उन्होंने कहा वह अकेली नहीं है उनके साथ अल्लाह जनता है। जिन लोगों ने जो जुल्म किया है उन्हें उसका बदला मिलेगा।  स्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है ‘‘ आज के बाद अखिलेश गायब हो जाएंगे। अखिलेश यादव और पांच साल के बाद दिखाई देंगे। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हो रहा है और कहीं कोई फेब्रिकेशन नहीं है। ’’ उन्होंने हिजाब मुद्दे से अपनी अनभिज्ञता जताई।

आजम खान अब कुछ बोलने की स्थिति में नहींःहमत्रा मियां

 जिला पंचायत मतदान केंद, पर अपना वोट डालने पहुंचे नवेद मियां ने कहा कि प्रत्याशी का जनता से ज्यादा जुड़व होता है ना कि किसी पार्टी या उसके बड़ नेता का, पार्टी के बड़ नेता सिर्फ चुनाव के दौरान आते हैं लेकिन लोगों का जुड़व उनके स्थानीय नेताओं से होता है उधर, स्वार सीट पर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमत्रा मियां ने कहा कि आजम खान अब कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, उन्होंने बहुत डैमेज कर दिया और अब हम डैमेज कंट्रोल करेंगे। सपा सरकार और आत्रम खा ने लोगों को बहुत तंग किया है। भाजपा विकास और काम करने वाली पार्टी है। हम सरकार बनाएंगे और सीटें भी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतेंगे। 

लोग आजम की हिप्पोक्रेसी से तंग आ चुके

उन्होंने कहा कि लोग आजम की हिप्पोक्रेसी से तंग आ चुके हैं। समाजवादी सरकार में लोग परेशान थे और इस सरकार से लोग खुश है। लोग विकास और काम चाहते हैं। अभी दो दिन पहले समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा बुर्कानशी महिला को परेशान किया गया जो सपा के गुंडाराज का उदाहरण है। समाजवादी सरकार में कहा जाता रहा है लड़के हैं गलती हो जाती है तो यह इस तरह आदर करते हैं महिलाओं और बेटियों, बहनों का।  इस बीच रामपुर के ग्रामीण इलाकों में शहर के मुकाबले जोर शोर से मतदान हुआ। जिले की चमरउवा सीट पर सबसे अधिक मतदान जबकि सुरक्षित सीट मिलक पर सबसे कम मतदान हुआ है। सुबह 11:00 बजे तक चमरउवा में सबसे त्र्यादा 26.02 जबकि मिलक सुरक्षित सीट पर 18.11 मतदान प्रतिशत रहा।