BREAKING NEWS

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾आबकारी नीति : Money Laundering मामले में Manish Sisodia को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ◾ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा, कहा- 'कर्नाटक के सीएम के रूप में फिर से करुंगा वापसी' ◾UAPA के तहत वर्ष 2022, 2023 के दौरान 23 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया : सरकार◾लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती ◾सरकार अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से सभी तीन Landfill Sites को हटाने की बना रही है योजना : कैलाश गहलोत◾दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया, ये है वजह ◾Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾NTCA ने राज्य को दिए निर्देश,पर्यटकों के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा टाइगर रिजर्व◾Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार◾देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 'एक हजार से अधिक नये लोग हुए संक्रमित' ◾

UP News: बच्ची से गैंगरेप मामले में दिल्ली महिला आयोग ने लिखा यूपी सीएम को पत्र

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी के बुलंदशहर जिले में एक 13 वर्षीय लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बच्ची की माँ ने घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले का संज्ञान लिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। आयोग ने पत्र में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आयोग ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए अपराध शाखा
आयोग ने मामले में कथित रूप से कार्रवाई करने से इनकार करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है। साथ ही आयोग ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए अपराध शाखा द्वारा कार्रवाई करने की सिफारिश की है।इसके अलावा आयोग अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बच्ची के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने और इलाज पर हुए खर्च की पूर्ती करने का अनुरोध किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, हमें बुलंदशहर में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकायत मिली। मृतक बच्ची के माता-पिता ने मुझसे संपर्क किया, भले ही मामला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर हो, लेकिन उनकी परेशानी को देखकर मैंने उनकी मदद करने का फैसला किया है।
जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी हो
मैं स्तब्ध हूं कि यूपी पुलिस ने 24 दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है! मैंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ी है जिससे पता चलता है कि लड़की को कितनी भयानक परेशानियों से गुजरना पड़ा था। मामले में जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी हो, साथ ही मामले में कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है और मुझे उम्मीद है कि मामला तुरंत अपराध शाखा को भेजा जाएगा और इसको गंभीरता से लिया जाएगा।
 बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई
दरअसल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने 4 जून को लड़की के माता-पिता से मुलाकात की। माता पिता ने बताया कि मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने 18 मई को बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। 19 मई को उनकी बेटी का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार किया गया और उन्होंने 23 मई को फिर से स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर की कॉपी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी।