उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर एक व्यक्ति ग्राम प्रधान को बचाने आया तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया जिस कारण वह घायल हो गया। इस हमले की जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई है। पुलिस के अनुसार, महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में रूपनगर के ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा (55) रविवार को अपने खेत से गन्ना काटकर घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी। शोर सुनकर ग्राम प्रधान को बचाने दौड़े गांव के ही युवक मनीष वर्मा (25) पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया।
जांच के लिए पुलिस ने बनाई चार टीम
ग्राम प्रधान और युवक पर हमले के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम वर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीष वर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को बताया कि, महराजगंज तराई थाने में चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार दल बनाए गए हैं और गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह हमला पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर किया गया है।