उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Aditaynath) ने राज्य के विकास के लिए वीरवार को कैबिनेट की बैठक की, और इस बैठक में 30 बड़े अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई । बताया जा रहा यह अहम बैठख यूपी के लखनऊ के स्थित लोकभवन में हुई थी। योगी ने कैबिनेट ने नए इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022(Electric Vehicle Policy-2022) को ऑफिशियल तौर से मंजूरी दे दी हैं। जिसके चलते योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए और पूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए वाहनों पर 15 फीसदी तक सब्सिडी दे दी हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी गई सब्सिडी
योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में की गई कैबिनेट बैठक में यह औपचारिक तौर से किसानों से समर्पित थी लेकिन इसमें समय की पहलू को देखते हुए इलेक्ट्रिनक वाहनों पर भी अहम फैसला ले लिया गया । इस जानकारी को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने साझा किया है। हालांकि,इलेक्ट्रानिक वाहनों(electronic vehicles) की खरीद पर 15 फीसद तक सब्सिडी मिलेगी, पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी. दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी. पहले 50 हजार तीन-पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी और पहले 25 हजार(25,000) चार पहिया वाहनों पर छूट दी जाएगी, चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
किसानों को योगी की तरफ से भेंट
मिली जानकारी के मुताबिक यह कैबिनेट बैठक में मानसून के फेहरबदल से किसानों की नष्ट फसल के बारे में कदम उठाये गये जिसके तहत किसानों को इस नुकसान से बचाने के लिए 2.50 लाख फ्री मिनी किट का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा किसानों को एक लाख चने के साथ-साथ 2.5 लाख मसूज बीज किट भी प्रदान कि जाएगी। प्राकृतिक खेती के लिए सरकार बोर्ड बनाएगी हालांकि, इसकी कमान खुद सीएम आदित्यनाथ संभालेंगे।