BREAKING NEWS

पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी, कहा- 'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' ◾राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक ◾

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, CM योगी ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग बीमार हुए है, जिसमें से 4 लोग की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी समेत तीन  कर्मियों को निलंबित किया गया है। 

पांच की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है जबकि गंभीर हालत वालों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया है।

सिकंदराबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें आज पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। घटना के बाद आरोपी फरार है।

जीतगड़ी गांव के निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। रात को शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए। शराब पीने के बाद लगभग आधी रात को ही सभी की तबियत ख़राब होने लगी।

इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी सभी को अस्पताल ले जाएगा जिनकी हालत भी नाजुक है जिन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।