उत्तर प्रदेश के विधानससभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। तो वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सपा समेत सभी दल जीत का परचम लहराने के लिए जी तोड़ कोशिश में लग गए है। जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है। शनिवार को जहां यूपी चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।
पहली सूची में सभी मुस्लिम चेहरे को जगह दी है
इसी बीच उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आज पहली सूची जारी कर दी है। रविवार को एआईएमआईएम ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अहम बात ये है कि जिन 9 उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी ने की है उनमें सभी मुस्लिम चेहरे को जगह दी है।
सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे, बोले प्रदेश अध्यक्ष
वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि यूपी में कुल 100 सीटों पर उनकी पार्टी ने टिकट देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनकी पार्टी गैर मुस्लिमों को भी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। इनमें ब्राह्मण, कायस्थ, दलित, पिछड़े सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे।
एआईएमआईएम ने इन सीट से उतारे उम्मीदवार
एआईएमआईएम की तरफ से जो पहली लिस्ट जारी की गई है उसमें डॉ महताब को लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।