लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना कहा-हार के डर से लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करा रही है BJP

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका की वजह से भाजपा जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को यूपी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इसके बाद वो अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी। जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था। वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि  समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका की वजह से भाजपा जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा, “अब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।”
उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में मौजूद मेडिकल कॉलेजों को बजट नहीं दिया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बन रहे उस चिकित्सा विश्वविद्यालय को अभी तक क्रियाशील नहीं किया गया है जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर सहारनपुर, बदायूं, आगरा, कानपुर, जौनपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बांदा और आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेजों, यहां तक कि लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को सरकार की तरफ से धन क्यों नहीं दिया जा रहा है। जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, बेड, दवा और इलाज की जरूरत थी तब यह सरकार कहां थी? उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई यूनिवर्सिटी राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के नौवें तल से चलाई जा रही है और उसे भी वाजिब बजट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए लखनऊ स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट को पिछले चार साल के दौरान क्यों नहीं खोला गया। उन्होंने दावा किया कि सच्चाई यह है, राज्य का स्वास्थ्य सुविधा संबंधी ढांचा ध्वस्त हो चुका है।
अखिलेश ने यह भी कहा कि कुशीनगर में हाल ही में लोकार्पित किए गए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए धन उनकी सरकार के कार्यकाल में उपलब्ध कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता उस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने नहीं गए थे। वह उसे देखने गए थे और संभव है कि आने वाले दिनों में वे उस हवाई अड्डे को भी बेच डालें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को टेबलेट वितरित किए जाने के ऐलान के बारे में अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि वह छात्रों को टेबलेट बांटेंगे, वह पिछले साढ़े चार सालों से क्या कर रहे थे।
किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के बजाय भाजपा ने महंगाई दोगुनी कर दी है। यह पार्टी अपने ही घोषणापत्र में किए गए तमाम वादे भूल चुकी है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि किसानों को अपनी उपज का दाम नहीं मिल रहा है। लखीमपुर में एक सरकारी केंद्र पर अपनी फसल नहीं खरीदे जाने से निराश एक किसान ने उसमें आग लगा दी। किसान यह जानना चाहते हैं कि उन्हें उनके उपज का वाजिब दाम मिलेगा या नहीं। सरकार का कोई भी व्यक्ति इसका जवाब देने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कमल झूठ और फरेब के दलदल में खिलता है।
उन्होंने कहा कि ललितपुर में खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई। सरकार आखिर उर्वरक क्यों नहीं खरीद रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हवाई अड्डे, बंदरगाह, जमीन और अन्य चीजों को निजी कंपनियों के हाथ बेच रही है और उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा विवादास्पद कृषि कानून वापस ले सकती है और चुनाव के बाद नए कानून ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।