अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर वार, कहा- “किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो…..”

अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर वार, कहा-  “किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो…..”
Published on

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया कांड को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट कर सरकार से गुहार लगाई कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो। अखिलेश यादव ने लिखा- देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय होता है तो यह भी एक अपराध होगा। शासन- प्रशासन का दायित्व है कि वह वातावरण को तनाव मुक्त रखें और ऐसा कोई भी काम ना करें जो माहौल बिगाड़े। पूर्व CM ने लिखा शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकती है और ना ही ऐसी वारदात किसी सत्ता के लिए सियासी फायदा उठाने का मौका होनी चाहिए।

अधिकारियों पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि देवरिया में 6 लोगों की हत्या के लिए भाजपा सरकार और उसके अधिकारी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा अधिकारियों की अन्यायपुर कार्य प्रणाली उजागर हो गई है. UP सरकार गरीबों का न्याय देने और अपराध रोकने में असमर्थ है। अखिलेश ने CM योगी पर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर राजनीति करने का आरोप लगाया.बता दे कि इस सप्ताह की शुरुआत में देवरिया जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यूपी सरकार के अधिकारी परिवारों का जमीन विवाद हल कर देते तो यह हत्या कांड नही होता। उन्होंने आरोप लगाया कि "सरकार को इस विवाद का संज्ञान लेना चाहिए था और सभी छोटे बड़े जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए था"

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com