लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बोले अखिलेश यादव-भाजपा ने जनता को धोखा देने का किया काम, वादे नहीं किए पूरे

भाजपा सरकार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि नाम बदलने में माहिर इस सरकार ने आधा अधूरा एक्सप्रेस वे तैयार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल (मंगलवार) 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्घाटन करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आयोजित जनसभा को संबोधित किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि नाम बदलने में माहिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता बदलने के लिये तैयार बैठी है।
1637142331 akhilesh yadav 5
 आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा बदलाव होगा
गाजीपुर से लखनऊ तक समाजवादी विजय यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश ने अपने सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के ओम प्रकाश राजभर के साथ एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि वे आने वाले समय में बदलाव की लहर देख रहे हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा बदलाव होगा। प्रदेश में अमन चैन के लिये 2022 में बदलाव होकर रहेगा।
1637141895 yadav 46
नाम बदलने में माहिर इस सरकार ने आधा अधूरा एक्सप्रेस वे तैयार किया 
भाजपा सरकार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि नाम बदलने में माहिर इस सरकार ने आधा अधूरा एक्सप्रेस वे तैयार किया है। यह एक्सप्रेस वे यहीं नहीं रूकेगा। अगर गंगा पर भी पुल बनाना पडेगा तो आगे पुल बना करके लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। वास्तव में इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का सपना समाजवादियों ने देखा था जिसका मकसद था कि यहां से दिल्ली लखनऊ की दूरी कम हो जाये। यह सिर्फ दूरी कम नहीं करेगा बल्कि खुशहाली का एक्सप्रेस वे होगा। सपा की सरकार आने पर एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनेगी जिससे किसान को खेत में पैदा उत्पाद को लाने ले जाने में आसानी हो और उचित मूल्य भी मिल सके।
1637142048 akhilesh 9
गरीब को हवाई जहाज में सैर कराने का सपना दिखाने वाली भाजपा ने डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में जो हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। गरीब को हवाई जहाज में सैर कराने का सपना दिखाने वाली भाजपा ने डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया जिससे आम आदमी मोटरसाइकिल से भी नहीं चल पा रहा है। खाद में चोरी हो रही है। किसानो को डीएपी) नही मिल पा रही है। इस प्रदेश में बुल और बुलडोजर चल रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने भावुक जनता को धोखा देने का काम किया है। जो वादे किये गये वो पूरे नहीं किये गये हैं। आज भी शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे है। समाजवादियों के काम का उदघाटन कर रहे हैं। सपा सरकार में जो काम हुये थे वह भी आज पूरे नहीं कर पा रहे हैं। नाम बदलने वाली सरकार को बदलने का सब मिलकर काम करेंगे।
1637141968 akhilesh6
झूठे वादे करने वाली भाजपा ने युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं दिया
सपा अध्यक्ष ने जनता से पूछा ‘‘ बताओ बुल और बुलडोजर का सफाया करोगे।’’ उन्होने कहा कि झूठे वादे करने वाली भाजपा ने युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं दिया। भाजपा सरकार के कुशासन से आजिज हर वर्ग के लोग बदलाव लाने के लिये तैयार बैठे है। आज की यह यात्रा भाजपा के सफाये की शुरूआत भर है। इसके बाद यहां वह एक ऐतिहासिक जनसभा करेंगे।
1637142295 sp
मंडी और रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे
उन्होने कहा ‘‘ एक रंग वाले किसी के जीवन में रंग नहीं ला सकते। चिलमजीवी खुशहाली के रास्ते पर नहीं ले जा सकते। खुद तो चार पहिया में चलते है और जनता पैदल है जो अब भाजपा को पैदल करने के लिये तैयार है। ’’ उन्होने कहा कि गाजीपुर में जो सड़क मिली है वह बलिया तक जायेगी जिसके आगे बिहार में जोडना है। सपा सरकार बनेगी तो इसके बेहतर करने के सभी उपाय करेंगे और कमी को पूरा करेंगे। मंडी और रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे।
1637142011 akhilesh 8
खिलेश को सीएम बनाओ बिजली का बिल माफ कर दिया जायेगा
इस मौके पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भोजपुरी अंदाज में कहा ‘‘ गुजराती लोग मिलकर यूपी को पैदल बना दिया। जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नही, यह नारा आज से चालू करो। यूपी सरकार 60 पैसा प्रति यूनिट बिजली खरीदती है और ग्रामीण इलाका में सात रूपये यूनिट बेचती है। अखिलेश को सीएम बनाओ बिजली का बिल माफ कर दिया जायेगा। हमने भाजपा का दरवाजा बंद कर दिया है अब खुलने वाला नहीं है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।