BREAKING NEWS

स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾भाजपा चुनावों में जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी◾उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾काले कपड़े पहनकर आए सदन में कांग्रेस नेता, लोकसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित◾अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार को नौकरी के नाम पर ठगना 'मानसिक दुष्कर्म' से कम नहीं◾अयोग्यता विवाद पर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक का करेंगे दौरा ◾मुसलमानों द्वारा रामकथा सुनाने के आमंत्रण पर बोलें धीरेंद्र शास्त्री, 5 साल जिंदा रहा तो सब कहेंगे हरि-हरि◾ जामिया हिंसा मामला: 11 लोगों को बरी करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर HC कोर्ट में आज सुनवाई◾PM मोदी ने सांसदों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की दी हिदायत ◾RSS प्रमुख से मिले नाराज मुस्लिम नेता, विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से खफा◾ राजधानी में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट, डॉक्टर ने दिए ये संकेत◾तुच्छ लोगों की ओछी राजनीति : निष्कासन नोटिस पर कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी से कहा◾महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, मुंब्रा में मनसे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक◾BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾

न्यायपालिका में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व होना चाहिए: अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने लोकतंत्र के सभी स्तंभों में यहां के आदिवासी,दलित,पिछड़ समेत सभी वर्गों की समान हिस्सेदारी की वकालत करते हुये कहा कि यही सामाजिक न्याय है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्रीमती पटेल ने कहा कि न्यायपालिका में ओबीसी, एससी-एसटी का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

इस बाबत अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन अवश्य होना चाहिए ताकि आदिवासी, दलित, पिछड़ समेत सभी वर्ग के मेधावी बच्चों की भी न्यायपालिका में उचित हिस्सेदारी हो।‘‘ उन्होने कहा कि देश की लगभग 60 फीसदी आबादी अन्य पिछड़ वर्ग के अंतर्गत आती है लेकिन इस आबादी से संबंधित समस्याओं का निवारण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के जरिए किया जाता है।

मंत्रालय के पास अन्य कई विभाग हैं, जिसकी वजह से पिछड़ के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं हो पाता है। इसलिये पिछड़ की समस्याओं के निदान के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन जरूरी है। इस बाबत उन्होने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पिछड़ वर्ग मंत्रालय एवं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की थी। 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 सिविल सर्विसेज एक्जाम में पिछड़ वर्ग के अभ्यार्थियों का कट-ऑफ सामान्य वर्ग से ज्यादा आने पर चिंता जताते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि यह बहुत बड़ विसंगति है। इसे दूर करना जरूरी है। जो वर्ग सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर पर पीछे हैं, उसी वर्ग के बच्चों को सामान्य वर्ग के कट-ऑफ से ज्यादा अंक लाना दु:खद है। इन ज्वलंत मुद्दों को हम सभी को हर गांव, चौक-चौराहों पर उठाने की जरूरत है। 

श्रीमती पटेल ने कहा कि उनके पिता डॉ सोनेलाल पटेल ने हाशिए पर खड़ व्यक्ति को सामाजिक व आर्थिक तौर से मजबूत करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके हक-हुकूक के लिए उन्होंने प्रदेश के हर गांव-कस्बे का दौरा किया। आपके अधिकारों के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया था, आज उसे उनकी बेटी के तौर पर वह निरंतर आगे बढ़ रही हूं। 

आज प्रदेश के सर्वाधिक आदिवासी बहुल सोनभद, से संसद में आपकी मजबूत आवाज उठाने वाले पकौड़ लाल कोल अपना दल (एस) के सिपाही हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन पर तेजी।का।काम चल रहा है। हर बूथ को मजबूत किया जा रहा है। 

पंचायत चुनाव में हम हर सीट पर जीतेंगे। सोनभद, के सांसद पकौड़ लाल कोल ने कहा कि हमें शत-प्रतिशत सीटें जीतकर अपनी नेता की झोली में डालना है। दुद्दी से विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि पंचायत चुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल है। आप सबको पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से उतरना है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ‘वन बूथ-10 यूथ’ के लक्ष्य को पूरा करने की होनी चाहिए। तभी हम पंचायत चुनाव में मजबूत स्थिति में होंगे।