BREAKING NEWS

व्यक्तिगत निदेशकों के हितों का टकराव नहीं होना चाहिए - RBI गवर्नर ◾2024 लोकसभा चुनाव के लिए AAP से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : दिल्ली कांग्रेस◾दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त: साहिल ने 16 साल की लड़की को चाकुओं से गोदा, मौत ◾पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾योगी सरकार ने लिया UP में Electric Buses के संचालन का निर्णय, 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना◾दिल्ली-NCR में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी 2 और तूफान आने की चेतावनी◾Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज, दंगा भड़काने का लगा आरोप ◾पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना◾

मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेकर BJP में शामिल हुई अपर्णा, बोलीं- परिवार से विमुख नहीं, मैं स्वतंत्र हूं...

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र का धर्म सबसे पहले और जरूरी है और इसलिए उन्होने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। 

मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं अपर्णा

इस मौके पर अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं। अपर्णा ने कहा कि वह अपने परिवार से विमुख नहीं हैं। सभी बड़ों का आशीर्वाद है। भाजपा में शामिल होने को विचारधारा की बात बताते हुए उन्होंने कहा- 'मैं स्वतंत्र हूं। मुझे पता है मुझे क्या करना है, इसलिए बीजेपी में आई हूं। बीजेपी के भी सभी बड़ों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। वह जरूर मेरे लिए कुछ अच्छा करेंगे। 

अपर्णा ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद 

अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो हमेशा से ही प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित रही हैं। उन्होने दावा किया वो अपनी क्षमता अनुसार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगी। 

अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, नेताजी मुलायम सिंह यादव की बहू आज भाजपा में शामिल हुई है और इसका कारण यही है कि सपा की सरकार में बेटी , किसान और और कोई भी आम आदमी सुरक्षित नहीं महसूस करता था। सपा की सरकार में अखिलेश यादव की नहीं केवल आजम खान की चलती थी और आतंक का माहौल था। 

स्वतंत्र देव ने की अपर्णा यादव के समय-समय पर BJP का साथ देने की प्रशंसा

उन्होंने दावा किया कि अपर्णा यादव को शुरू से ही लगता था कि केंद्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार अच्छा काम कर रही है और इन्हें ही सत्ता में रहना चाहिए इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया। वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि  मुलायम सिंह यादव की बहू होने के बावजूद अपर्णा यादव ने समय-समय पर भाजपा और भाजपा सरकार की नीतियों के पक्ष में ही बयान दिया है और लंबे समय तक सोचने के बाद वो आज भाजपा परिवार का हिस्सा बनी हैं। 

डिप्टी CM केशव मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना 

मौर्य ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार में ही सफल नहीं है , प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भी असफल रहे हैं और सांसद के तौर पर भी असफल हैं। बुधवार को यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर किया अपर्णा का स्वागत 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत हैं।’’ मुख्यमंत्री ने अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी एक तस्वीर भी ट्वीट की।

सपा के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

अमित पालेकर होंगे आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में AAP का CM फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान