दरअसल, राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन साल पूर हो चुके हैं। मंदिर के लगभग 70 फीसदी काम होने का दावा किया जा रहा है। ट्रस्ट अनुसार मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार है, तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी। वहीं जनवरी 2024 में राम मंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी जनवरी में होगी।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।