Bareilly: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, हाथी के दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Bareilly: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, हाथी के दांत के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Published on

Bareilly: उत्तराखंड एसटीएफ, यूपी एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की संयुक्त टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए बरेली में 3 अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथी के दो दांत बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ थाना सीवीगंज जिला बरेली में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो बरेली यूपी के जबकि एक उधमसिंहनगर का है। जिनसें लाखों की कीमत के हाथी के दांत बरामद किए हैं।

Highlights:

  • उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता
  • बरेली से तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
  • लाखों की कीमत के हाथी के दांत बरामद किए गए

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ को वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर सीओ एसटीएफ आर बी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ, यूपी एसटीएफ और डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में आज यूपी के बरेली क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। और उनके पास से दो हाथी के दांत बरामत किए गए है।

गिरफ्तार किए गए वन्यजीव तस्कर

गिरफ्तार तस्करों में आदित्य विक्रम (24) पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी मां वैष्णो कुंज ग्रीन पार्क थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, नत्था सिंह (45) पुत्र स्व. गुरदयाल सिंह निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म थाना मिगहसन जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता नानकमत्ता गुरुद्वारा थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखंड व करन सिंह (40) पुत्र स्व. सेवाराम निवासी गली नंबर एक मकान नंबर तीन थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com