लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

UP चुनाव से पहले SP-RLD बना रहे नए सियासी समीकरण, अखिलेश-जयंत में फाइनल हुआ गठबंधन!

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के साथ यूपी विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर उतरने की घोषणा कर चुके है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण भी दिखने लगे है। ऐसे में मंगलवार का दिन यूपी की राजनीति के लिए काफी अहम रहा। प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के साथ यूपी विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर उतरने की घोषणा कर चुके है। 

अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो ट्वीट की और लिखा ‘बदलाव की ओर’ 
ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीटों को लेकर बात फाइनल हो गई है। मंगलवार को लखनऊ में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने मुलाकात की फोटो ट्वीट की और लिखा ‘बदलाव की ओर’। अखिलेश के बाद जयंत चौधरी ने भी एक तस्वीर शेयर कर बढ़ते कदम लिखते हुए अपने इरादों की झलक दे दी।  

दोनों दलों के बीच सीटों का मामला तय हो गया है 
माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीटों का मामला तय हो गया है। गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जयंत ने सपा से 50 सीटों की मांग की है। सपा नेतृत्व रालोद को 30 से 32 तक सीटें देने की पेशकश की है, जिससे दोनों दलों को अधिक नुकसान भी नहीं होगा।  
कद्दावर प्रत्याशियों को किसी भी (सपा या रालोद) सिंबल पर उतारा जा सकता है 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चार से पांच सीटें ऐसी भी हैं जिन पर दोनों दल अपने प्रत्याशी उतरना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इस तरह की सीटों पर कद्दावर प्रत्याशियों को किसी भी (सपा या रालोद) सिंबल पर उतारा जा सकता है। ऐसी ही एक सीट चरथावाल भी है। इस सीट पर दोनों दल अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़े हैं। हाल ही में सपा की साइकिल पर सवार हुए हरेन्द्र मलिक को अखिलेश इस सीट से टिकट देना चाहते हैं, जबकि जयंत खुद इस सीट से उतरने के मूड में हैं। 
रालोद के अलावा ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतर रही है सपा  
सूत्रों ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो सपा कार्यालय से सीटों की औपचारिक घोषणा भी आज ही कर दी जाएगी। सपा फिलहाल रालोद के अलावा ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर रही है। 

बैंकों को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों की अब खैर नहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बताई सरकार की योजना

कुछ छोटे दलों से भी बात फाइनल हो गई है, लेकिन उनके प्रत्याशियों को अपने ही सिंबल पर उतारने की सपा ने तैयारी कर रखी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सपा कुल 50 से 55 सीटें सहयोगियों को देगी। इनमें रालोद को पश्चिमी यूपी की 25 से 30 और सुभासपा को पूर्वांचल की दर्जन भर से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।