UP: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने एक ही परिवार के पांच लोगों को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला साल 2020 में हुई एक व्यक्ति के मर्डर से जुड़ा है।
Highlights
क्या है पूरा मामला?
1 अगस्त 2020 को दो पक्षों के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बदादुर मौर्य की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी। यह वारदात बलरामपुर के मुझौवा गांव में अंजाम दी गई थी। इस मामले में पंचम विश्वकर्मा, उसके भाई राम प्यारे और परिवार के सदस्य मनीष,लालमन और शेषराम को आरोपी बनाया गया था। तभी से यह मामला अदालत में चल रहा था।
अब जाकर अदालत ने मुझौवा गांव के बदादुर मौर्य हत्याकांड में एक ही परिवार के पांचों अपराधियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है।
बलरामपुर जिले के राजकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, जिला न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने बुधवार को बदादुर मौर्य की हत्या करने के मामले में पांच लोगों को दोषी करार दिया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने दोषियों पर 98-98 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।