BREAKING NEWS

ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾

केंद्र सरकार धर्मिक स्थलों को पर्यटक में तब्दील कर पैसा कमाना चाहती है – अखिलेश यादव

सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में रिवर क्रूज एम. वी गंगा विलास  की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है। धर्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल में बदलकर पैसा कमाना है।

टेंट सिटी  का भी उद्घाटन करेंगे

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 जनवरी) को वाराणसी में गंगा के तट पर दुनिया के सबसे बड़े क्रूज ‘एम.वी. गंगा विलास’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, वह ‘टेंट सिटी’ का भी उद्घाटन करेंगे। एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।

इस रकम का उपयोग गंगा नदी की सफाई के लिए हो

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ऐसे कार्यक्रमों में पैसा बर्बाद कर रही है जबकि उसे इस रकम का उपयोग गंगा नदी की सफाई के लिए करना चाहिए। सपा प्रमुख यादव ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘वाराणसी में लोग वैराग्य के लिए, जीव के आखिरी समय में और पूजा पाठ तथा अध्यात्म के लिए आते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी पर्यटन के जरिए पैसा कमाने के लिए यह व्यवस्था बना रही है। आखिरकार वहां निषाद समाज के लोग हैं, जो नाव चलाते थे, उनको इससे क्या काम मिलने जा रहा है? क्या बड़े उद्योगपतियों और अन्य कारोबारियों के लिए यह सुविधा तैयार की जा रही है?

भाजपा नाविकों का रोजगार भी छीनेगी

सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था, अब क्या भाजपा नाविकों का रोजगार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।

निवेश आकर्षित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे

सपा प्रमुख ने पत्रकार वार्ता में दावा किया,  गंगा नदी की सफाई के लिए ‘गंगा एक्शन प्लान’ बना था लेकिन अभी तक जो प्रयास हुए है उससे मां गंगा साफ नहीं हुई है। हजारों करोड़ रुपये साफ हो गया है लेकिन अभी तक गंगा साफ नही हुई है। उत्तर प्रदेश में फरवरी में होने वाली ‘इन्वेस्टर्स समिट’ से जुड़े सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, सरकार को यह बताना चाहिए कि पूर्व में हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) से आखिरकार कितना निवेश आया है। साथ ही सरकार बताए कि और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया,  इन्वेस्टर्स समिट केवल चुनाव की तैयारी है। यह जनता के साथ धोखा है। जब लाखों करोड़ रुपये का निवेश बताया जा रहा है तो यह बताएं कि इस निवेश से कितना रोजगार सृजन होगा और पहले के निवेशक सम्मेलन से अब तक कितना रोजगार सृजन हुआ?

कैलेंडर  का भी विमोचन किया

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को युवा दिवस के मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर आधारित एक कैलेंडर का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि युवा दिवस पर सभी युवा संकल्प लें कि नफरत की राजनीति खत्म हो क्योंकि तभी तरक्की संभव है।