CM Yogi ने Om Birla का जताया आभार, कहा-कांग्रेस के काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना जरूरी

CM Yogi ने Om Birla का जताया आभार, कहा-कांग्रेस के काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना जरूरी

CM Yogi

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी(CM Yogi) आदित्‍यनाथ ने आपातकाल विरोधी निंदा प्रस्‍ताव पेश किये जाने को लेकर बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla) के प्रति आभार जताया और कहा कि 50 वर्ष बीतने के बाद कांग्रेस के काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना आवश्यक है।

Highlights
. CM Yogi ने Om Birla का जताया आभार
. कहा-कांग्रेस के काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना जरूरी
. आपातकाल विरोधी निंदा प्रस्‍ताव हुआ पेश

CM Yogi ने Om Birla का जताया आभार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla ) ने 1975 में कांग्रेस सरकार के दौरान आपातकाल लगाए जाने की लोकसभा में निंदा करते हुए बुधवार को एक प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि वह कालखंड काले अध्याय के रूप में दर्ज है ‘‘जब देश में तानाशाही थोप दी गई थी, लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया था और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंट दिया गया था।”मुख्‍यमंत्री योगी ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर आपातकाल के विरोध में एक निंदा प्रस्‍ताव पारित किया है।

Yogi on Twitter: ट्विटर पर तीसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं UP के CM Yogi  Adityanath - X followers CM Yogi adityanath third most popular leader on  twitter followed by 2.74 crore people - GNT

Om Birla ने क्या कहा?

बिरला(Om Birla) की इस पहल की सराहना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि ”मैं इस प्रयास के लिए बिरला जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उनको धन्यवाद देते हुए सभी सांसदों को बधाई और प्रस्‍ताव के लिए आभार प्रकट करता हूं।”मुख्यमंत्री ने कहा कि ”25 जून 1975 को कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में उस संविधान का गला घोंटने का कार्य किया था, जिसकी शपथ लेकर वह देश की प्रधानमंत्री बनी थीं।”उन्‍होंने कहा कि ”यह न केवल संविधान का गला घोंटने बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करने का भी कुत्सित प्रयास था।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की हाई लेवल मीटिंग, बुलंदशहर, मुरादाबाद और खुर्जा को  लेकर अधिकारियों को मिला निर्देश - India TV Hindi

CM Yogi ने क्या कहा?

योगी आदित्यनाथ(CM Yogi ) ने कहा कि ”50 वर्ष बीतने के बाद कांग्रेस के इस काले कारनामे को जनता तक पहुंचाना आवश्यक है और भारत की संसद ने वही कार्य किया है।”मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर संकेत करते हुए कहा कि ”कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व जिस तरह संविधान के नाम पर, आरक्षण समाप्त करने के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रहा था, इसके लिए उनके काले कारनामों से देश की जनता को अवगत कराना जरूरी है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।