BREAKING NEWS

मणिपुर जातीय हिंसा : अमित शाह ने NH से जाम हटाने की अपील की, कुकी उग्रवादियों ने जलाया कांग्रेस विधायक का घर◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर किया शोक व्यक्त ◾दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन, 94 वर्ष में ली अंतिम साँस◾ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह◾ओडिशा रेल दुर्घटना स्थल पर 51 घंटे बाद यातायात बहाल◾माता अमृतानंदमयी ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया - शाह◾PM मोदी और मालदीव राष्ट्रपति के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई - मुरलीधरन◾विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾

UP में जीका वायरस के बढ़ते खतरे पर CM योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को उपचार और नियंत्रण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बाद बिगड़ी स्थिति काफी हद तक काबू में आ गई है। लेकिन साथ ही दूसरे खतरे भी तैयार बैठे है, जिनसे सरकार की चिंता बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में लगातार जीका वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के उपचार और बचाव के संबंध में अधिकारियों को उचित प्रबंधन का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्‍तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बचाव कदमों की समीक्षा की

रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जीका वायरस के कुछ मामले कानपुर नगर में मिले हैं और इस बीमारी को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा एवं उपचार का उचित प्रबंध किया जाए।

योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है। उन्होंने मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्रवाई जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी।

जहरीले प्रदूषण से बिगड़ न जाए दिल्ली की आबोहवा, हरियाणा के 14 जिलों में पटाखे जलाने पर लगा प्रतिबंध

उन्होंने निगरानी कार्य को तत्परता से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग तथा लार्वा रोधी छिड़काव कार्य लगातार किया जाए। यह कार्रवाई कोविड-19 के साथ-साथ जीका वायरस तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में उपयोगी रहेगी।

कानपुर में बढ़ता खतरा

उल्लेखनीय है कि कानपुर में पिछले हफ्ते जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया और वायु सेना में तैनात एक अधिकारी इस रोग से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के एक वारंट अधिकारी की जीका वायरस के लिए जांच की गयी और उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कई और मामले सामने आये।