CM Yogi की मंत्री ने दिया बड़ा बयान, UP के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा राम मंदिर का इतिहास!

CM Yogi की मंत्री ने दिया बड़ा बयान, UP के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा राम मंदिर का इतिहास!
Published on

Ayodhya: एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम काफी जोरों पर है। बता दें 22 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ रामलला अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। जिसके के लिए अभी से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है, तो वहीं अब यूपी के स्कूलों में राम मंदिर का इतिहास पढ़ाने की चर्चा शुरू हो गई है। यूपी की मंत्री रजनी तिवारी के एक बयान के बाद ये इसे लेकर बातें तेज हो गई हैं.
पिछले 2 सालों से राम मंदिर के निर्माण का कार्य जारी
दरअसल, अयोध्या में पिछले 2 सालों से राम मंदिर के निर्माण का कार्य जारी है। अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या जाएंगे और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस बीच यूपी की मंत्री रजनी तिवारी ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद इस तरह की चर्चा की जा रही है।
अपनी संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान देना चाहिए
आपको बता दें योगी की मंत्री रजनी तिवारी शनिवार को उन्नाव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी, इस दौरान उनसे सवाल हुआ कि क्या जिस तरीके से राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है और इसका एक लंबा इतिहास भी रहा है तो क्या आने वाले दिनों में बच्चों को इसके बारे में पढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चों को उसके बारे में पूर्ण जानकारी हो सके. इसके जवाब में मंत्री जी ने कहा कि जिस तरीके से देश में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू है। NEP के अनुसार बच्चों को धार्मिक और पौराणिक इतिहास और अपनी संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान देना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com