BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री , बागेश्वर धाम में करेंगे 121 कन्याओं का विवाह

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हुए है बीते दिनों वो विवादों में घिर गए थे जब उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था। तब बाबा की तनातनी बढती गई और उन्होंने आरोप को झुठा साबित करके दूध का दूध पानी का पानी कर दिया। पहले तो धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया फिर नेशनल मीडिया  में उनकी चर्चा होने लगी। इन सबके बीच धीरेंद्र शास्त्री फिलहाल संगम नगरी प्रयागराज में जा  पहुंचे है। 

प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री 

 प्रयागराज में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गंगा स्नान करने के बाद अपने भक्तों को संबोधित किया।  इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक होने का आग्रह किया। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान कई जयकारे लगवाए। इनमें से एक जयकारा ‘भारत हिंदू राष्ट्र’ का भी था।  इसी दौरान शास्त्री ने गंगा मैया को प्रणाम करते हुए हम एक ही बात कहेंगे कि हम सब साथ हों, तो भारत हिंदू राष्ट्र हो। बता दे हिंदू धर्म को लेकर लागतार शास्त्री समाज को एक करते है और हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। 

हिंदुत्व की बात करने वाले का भारत सम्मान करता है। 

बागेश्वर शास्त्री संगम में स्नान करने के बाद सत्वा महाराज से मिले थे।  जिन्हें वो अपना बड़ा भाई बताते है।  वो कहते है कि हम युवा सनातनी ही हिंदुत्व की बात नहीं करेंगे तो कौन करेगा। आज भारत विश्व पटल पर भारत का नाम है। हिंदुत्व की बात उठाने वाले का पूरा भारत सम्मान करता है। 

बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं की शादी

सत्वा महाराजा के साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री गंगा स्नान करने के बाद स्वामी राघवाचार्य जी महाराज से भी मिलने पहुंचे।  धीरेंद्र शास्त्री अपने कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा संगम नगरी में मौजूद साधु-संतों को निमंत्रण देने भी पहुंचे हैं। 

121 कन्याओं की शादी का आयोजन कर रहे  हैं शास्त्री 

धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं की शादी का आयोजन कर रहे हैं। 18 फरवरी को  121 कन्याओं के विवाह का आयोजन होना है। 

पर्चे पर लिखी बात हो जाती है सही 

धीरेंद्र शास्त्री के पास भक्तों का ताता लगा रहता है। भक्तो का कहना है कि धीरेंद्र सरकार के पास जो समस्या हम लेकर जाते है उसके बारे में बताने से पहले ही बाबा हमारी समस्याओं के बारे में बता देते है। हमारी समस्या वो पर्चे में लिखते हैं और उसी में समाधान लिखा होता है।