उत्तर प्रदेश के महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत विवादित बयान देकर एक बार फिर चर्चा में आ गए। विधायक बृजभूषण ने फसल खरीदी केंद्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को न सुधरने पर "जूते से सबक" सिखाने की बात कही है। हालांकि इससे पहले वह महोबा जिले के डीएम, एसपी के लिए चोर और दलाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके है।
दरअसल, विधायक बृजभूषण ने रविवार को भेष बदल कर बमरारा गांव में गेंहू खरीद मंडी का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ने केंद्र प्रभारी से फसल बेचने के बारे में बात की। केंद्र प्रभारी विधायक को पहचान नहीं सका और जल्द फसल बेचने के बदले उनसे ही कमीशन मांगने लगा, जिसके बाद विधायक ने यह विवादित बयान दिया।
उन्नाव में 1000 टन सोने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन का निधन, अखिलेश ने जताया दुख
विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि सम्मान में दिक्कत आएगी, बर्दास्त नहीं किया जाएगा, जूता चलेगा जूता। वास्तव में यही करूंगा, अगर किसानों से यह रुपया लेंगे तो मैं अपना जूता चलाऊंगा। मेरे खिलाफ मुकदमे लिखना हो तो लिख लो। उन्होंने कमीशन खोर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की भी मांग की।