समय की कटौती का कारण सवारी की कमी को माना जा रहा है। इस ट्रेन को अभी उतने यात्री नहीं मिल रहे हैं जितनी उम्मीद थी। प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा को हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को प्रथम चरण के खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ था। पहले सात दिन में नमो भारत में 6,751 की औसत दैनिक सवारियों के साथ कुल 47,255 लोगों ने सफर किया था।