मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 3 जनवरी को एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो। इस थूक में जान है।’’
मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज हुई FIR
पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था। हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की।सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वही महिला है जिसके बालों पर जावेद ने थूक दिया था।
महिला ने वीडियो जारी कर कही ये बात
वीडियो में वह महिला कहती है, "मेरा नाम पूजा गुप्ता है, मैं वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती हूं और बड़ौत की रहने वाली हूं। मैं कल जावेद हबीब सर के सेमिनार में शामिल हुई थी। उन्होंने मुझे मंच पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने बहुत दुर्व्यवहार किया। महहला ने कहा कि हबीब ने उनके बालों को रुखा बताते हुए उनपर थूक दिया और कहा कि आपके पास पानी नहीं है तो आप अपने थूक का भी उपयोग कर सकते हैं। महिला ने कहा कि मैंने अपना बाल नहीं कटवाए। मैं किसी भी दुकान से अपने बाल कटवा लुंगी लेकिन जावेद हबीब से कभी नहीं।"
So this is what #JavedHabib spit fiasco is all about: Habib seems to be an arrogant man who, when asked some questions by Puja Gupta during his seminar, told her he runs 900 salons whereas she runs just 1. Then, to humiliate her further, he called her on stage & spit in her hair pic.twitter.com/V4l2fA6Vbu
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 6, 2022