लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हाथरस मामला : पीड़िता के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, न्‍याय का दिलाया भरोसा

हाथरस में दलित समुदाय की एक युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार व उसकी मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हाथरस में दलित समुदाय की एक युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार व उसकी मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
इससे पहले, पार्टी ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने राज्य सरकार के इशारे पर उसके प्रतिनिधिमंडल को आगरा के पास एक ‘टोल प्लाजा’ पर कुछ देर के लिये रोक दिया जब वे लोग पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचा पार्टी का 11 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिला और संवेदना प्रकट की। 
पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार को न्‍याय दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कर रहे पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया, ”पीड़िता के परिवार के सदस्य सरकार के रवैये से असंतुष्ट हैं। 
1601886617 untitled (10)
उनकी बेटी का आधी रात में जिस तरह जबरन दाह संस्कार किया गया, उससे परिवार बहुत आहत है। पीड़िता का परिवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस मांग से सहमत है कि उच्चतम न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश से इस प्रकरण की जांच कराई जाए।” 
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हाथरस पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी तथा उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ने का वादा किया था। इस बीच, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट़वीट किया ” आज देश में हम परिवारवालों को अपनी बहन-बेटियों की रक्षा के लिए एक साथ आना होगा तभी सत्‍ता की अहंकारी नींद टूटेगी।” 
अखिलेश ने कहा, ” बलात्‍कार के हर मामले में चाहे वह हाथरस हो या बलरामपुर, हर सरकार को धर्म, जाति, वर्ग वोट व प्रभाव की पक्षपाती राजनीति छोड़ महिला-सुरक्षा का संकल्‍प लेना होगा।” अखिलेश ने हाथरस में पीडि़ता के परिवार से मिलने गये राष्‍ट्रीय लोकदल के वरिष्‍ठ नेता जयंत चौधरी पर शासन, प्रशासन और पुलिस के लाठीचार्ज की घोर निंदा की है। 
अखिलेश यादव ने कहा कि ” भाजपा राज में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। मुख्यमंत्री का ‘एंटी रोमियों स्क्वाड’ कहां चला गया है?” गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में अगड़ी जाति के चार युवकों ने 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार तड़के उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।