भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि महामिलावट वालों ने उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों को टिकट दिया है लेकिन अब यहां बाहुबलियों की नहीं चलती। शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा, "महामिलावट वाले अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल गया है। यहां से उन्होंने बाहुबलियों को टिकट दिए हैं … अब उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है।"
उन्होंने कहा, "यहां अब बाहुबलियों की नहीं चलती। अब बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम किया जाता है।" शाह ने कहा कि ये 'मोदी मोदी' का नारा सिर्फ नारा नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों का आशीर्वाद है।
देश के सभी लोग फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महागठबंधन के महामिलावटी नेता हैं। अगर देश में थोड़ी-सी गर्मी बढ़ जाए तो वो छुट्टी लेकर देश से बाहर चले जाते हैं। तब उनको उनकी मां भी ढूंढ नहीं पाती हैं। बीजेपी सरकार बनने के बाद मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए बहुत काम किए हैं।
7 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर, हर घर में बिजली, 8 करोड़ गरीबों के घर शौचालय पहुंचाने का काम किया है। अभी छोटे और लघु किसानों को 6,000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार दे रही है। लेकिन नई सरकार बनने पर सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ये आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। देश के 55 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ का खर्चा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।
अमित शाह ने कहा, कुछ लोगों ने जेएनयू में भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगे थे, उन लोगों पर मोदी सरकार ने राजद्रोह का मुकदमा कराया और जेल में डाला। राहुल बाबा ने कहा कि ये फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है। मैं राहुल बाबा एंड कंपनी से कहना चाहूंगा कि जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा वो जेल की सलाखों के पीछे होगा।