लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

लखीमपुर खीरी मामले में कानून अपना काम करेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना चुनाव से नहीं, बल्कि मानवीयता से जुड़ी ‘‘दुखदायी’’ घटना है और इस मामले में कानून अपना काम करेगा तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना चुनाव से नहीं, बल्कि मानवीयता से जुड़ी ‘‘दुखदायी’’ घटना है और इस मामले में कानून अपना काम करेगा तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
नड्डा ने कृषि कानूनों पर की बात 
समाचार चैनल में नड्डा ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश में जारी आंदोलन के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि किसानों को लेकर कुछ लोग भ्रमित हैं और भाजपा उनका भ्रम दूर करेगी लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग राजनीतिक कारणों से इस आंदोलन में उतरे हुए हैं वे भाजपा की जमीन नहीं खिसका सकते। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को चुनाव से नहीं, बल्कि मानवीयता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। यह दुखदायी घटना है। 
1633716520 01
इस मामले में कानून अपना काम करेगा और कानून से ऊपर कोई नहीं है। एसआईटी का गठन किया गया है। मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’’ आरोपियों को बचाने के लिए कथित तौर पर हो रही कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एसआईटी टीम का गठन बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से किया गया है और उसमें पेशेवर लोग हैं।
किसान आंदोलन के नाम पर बहुत लोगों ने राजनीति कि 
उन्होंने विश्वास दिलाया, ‘‘दोषियों को सजा मिलेगी। कानून से बड़ा कोई नहीं है। कोई नहीं बचेगा, इसका मैं आश्वासन देता हूं।’’ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से जुड़े एक सवाल पर नड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर इस देश में बहुत लोगों ने राजनीति की लेकिन जो काम किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किया वह किसी ने नहीं किया। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित किसानों के कल्याण में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद जितनी आज इस सरकार में हो रही है उतनी कभी नहीं हुई।
1633716530 02
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की बढ़ती सक्रियता के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि राजनीति ‘‘ग्लैमर’’ से नहीं चलती, बल्कि मुद्दों पर चलती है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद भी नेता उस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए।’’ नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा प्रधानमंत्री मोदी का राज्य के विकास में योगदान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उसे धरती पर उतारने के मुद्दे पर लड़ेगी।
अपनी ताकत के दम पर लड़ते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘विकास बहुत बड़ा मुद्दा है। समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ें या अलग लड़ें। हम दूसरों के भरोसे राजनीति नहीं करते। हम अपनी ताकत के दम पर लड़ते हैं। हमारा मुद्दा कुर्सी के माध्यम से आम जीवन को परिवर्तित करना है। हम परिवर्तन के वाहक हैं। दूसरे दलों की तरह हम कुर्सी पर बैठने और सत्ता भोगने नहीं आए हैं।’’हाल ही में कुछ राज्यों में मुख्यमंत्रियों के बदले जाने के सवाल पर नड्डा ने कहा कि इस प्रकार के निर्णय बहुत सोच-विचार के बाद लिए जाते हैं। इसमें एक कारक युवा पीढ़ी को मौका देने का भी होता है।
1633716543 03
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां सत्ता परिर्वतन तो आसानी से हो जाता है लेकिन कांग्रेस ने एक राज्य में ऐसा करने की कोशिश की और क्या हाल हुआ यह सभी को पता है।’’ उनका इशारा मुख्यमंत्री पद से हटाए गए अमरिंदर सिंह की ओर था और इसके बाद पंजाब कांग्रेस में मची खलबली की ओर था। अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ न कहते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के घटनाक्रम से अमरिंदर आहत हैं।
1633716554 04
बात के अच्छे नतीजे आएंगे और सबकुछ ठीक रहेगा
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में भाजपा को एक ताकत के रूप उभरने वाली शक्ति के रूप में मैं देख रहा हूं।’’ पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों को भाजपा के लिए आशा बताते हुए नड्डा ने कहा कि वहां चुनाव बाद हुई हिंसा के हर मामले को भाजपा कानूनी तरीके से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति से बाहर किए गए और किसान आंदोलन का विरोध कर रहे किसान संगठनों के समर्थन में आवाज उठाने वाले पार्टी के सांसद वरुण गांधी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की है। बात के अच्छे नतीजे आएंगे और सबकुछ ठीक रहेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।