Lucknow: मकान की छत गिरने से हुई 3 बच्चों समेत 5 की मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख

Lucknow: मकान की छत गिरने से हुई 3 बच्चों समेत 5 की मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख
Published on

UP News: लखनऊ के आलमबाग में सालों पुरानी बनी रेलवे कालोनी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें मकान की छत गिर गई। इस हादसे में 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलते पुलिस और फायर विभाग टीमें मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।छत गिरने की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने मृतकों के प्रति शोक संतप्त संवेदना व्यक्त की है।
अधिकारियों से राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
आपको बता दें शनिवार की सुबह आलमबाग रेलवे कॉलोनी में एक पुराने की मकान की छत ढहने से पांच लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को मलबे में से निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा वहां पर अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। आलमबाग रेलवे कॉलोनी हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
दरअसल, लखनऊ में कई वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी के मकान जर्जर हो चुकी हैं। इसी में से एक मकान की छत शनिवार की सुबह गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, इस घटना में पांच लोगों की मौत के बाद उनकी लाश ही निकाली जा सकी। आलमबाग के आनन्द नगर फतेह अली चौराहे के किनारे रेलवे कॉलोनी का निर्माण किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com