अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम पूरा हो चूका है। गिरि की पोस्टमार्टम पूरी प्रक्रिया 2 घंटे तक चली और 10 बजे तक सिलसिला खत्म हुआ। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गयी। पोस्टमार्टम होने के बाद हॉस्पिटल से महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शव मठ लाया जाएगा। यहां पूजा पाठ के बाद उनके पार्थिव शरीर को संगम ले जाया जाएगा। संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर और संगम पर ले जाने के बाद पार्थिव शरीर मठ लाया जाएगा। फिर उनको भू समाधि दी जाएगी।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित
महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एक 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।एसएसपी मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, थाना जार्ज टाउन में भादंसं की धारा 306 के तहत पंजीकृत मुकदमे में मामले की तह तक जाने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रयागराज ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन किया है।
इस जांच टीम में क्षेत्राधिकारी (नगर चतुर्थ) अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी (नगर पंचम) आस्था जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना जार्ज टाउन महेश सिंह सहित 18 अधिकारी नामित किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की कथित आत्महत्या के संबंध में सोमवार की देर रात जार्जटाउन थाना में अमर गिरि पवन महाराज द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
UP : चुनावी माहौल में ब्राह्मणों को लुभाने में जुटे राजनीतिक दल, मतदाताओं को लुभाने की कोशिश जारी
