BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

महंत परमहंस दास का अजीब बयान-शबनम की फांसी से देश को आपदाओं का करना पड़ सकता है सामना

 उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बावनखेड़ में 14/15 अप्रैल 2008 में परिवार के सात सदस्यों को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने वाली शबनम को फांसी की सजा  रोकने के लिए अयोध्‍या महंत परमहंस दास ने राष्‍ट्रपति से अपील की है कि शबनम कि फांसी कि सजा माफ़ होनी चाहिए।  

महंत परमहंस ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में अभी तक किसी महिला को फांसी नहीं दी गयी है। अगर शबनम को फांसी दी जाती है तो यह तो यह पहला मामला होगा। उन्होंने कहा कि शबनम का अपराध बहुत बड़ा हो लेकिन उसे फांसी देना उचित नहीं होगा। महंत परमहंस दास ने कहा कि महिला को फांसी दिए जाने से देश को दुर्भाग्‍य और आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। 

क्या था पूरा मामला

आरोपी शबनम को शिक्षामित्र में नौकरी के दौरान गांव के ही युवक सलीम से प्रेम संबंध हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन जाति अलग होने के कारण शबनम के पिता ने इसकी मंजूरी नहीं दी। इसके बाद भी शबनम आए दिन अपने घर पर ही सलीम से मिला करती थी। जिसके परिवार विरोध करता था। 

14 अप्रैल 2008 की रात को भी शबनम ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए परिवार के लोगों को नींद की गोलियां दे दीं। पूरे परिवार के सो जाने के बाद शबनम से सलीम के साथ मिलकर अपने पूरे परिवार को जान से मरने की शाजिश रच दी। और उसी रात ही दोनों ने मिलकर परिवार के सात लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया। 

अपराध को अंजाम देने के बाद सलीम फरार हो गया और शबनम ने गांव वालों के सामने पूरे परिवार की हत्या को लेकर एक कहानी गढ़ दी। उसने बताया कि बदमाशों ने उसके परिवार की हत्या कर दी। घटना के बाद घर का आलम ये था कि हर जगह सिर्फ खून-खून ही नजर आ रहा था। लेकिन शबनम की कहानी पर पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने सारा सच उगल दिया।

कोयला घोटाला - ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई कल करेगी पूछताछ