BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾

मायावती ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अपने बुरे कामों के कारण अपना जनाधार खो दिया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता (सपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दोनों के बीच की खुली सांठगांठ की वजह से ही योगी सरकार को मनमानी करने के लिये वॉकओवर मिला हुआ है।

मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अपने बुरे कामों की बदौलत अपना जनाधार खो चुकी है। उन्होंने सपा पर अपराधियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। 

बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ 

परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो? बसपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में सपा और भाजपा के बीच आपसी मिलीभगत होने और इस वजह से योगी सरकार को मनमानी करने की खुली छूट मिलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। 

सपा को निशाना बनाने वाले काम करने का आरोप

इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी।’’ इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि अपनी इन कमियों को छुपाने के लिये ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दूसरे दलों के नेताओं के बारे में अनर्गल आरोप लगाते हुए बचकाने बयान देते हैं। गौरतलब है कि अखिलेश ने हाल ही में मायावती पर भाजपा से मुकाबला करने के बजाय सपा को निशाना बनाने वाले काम करने का आरोप लगाया था।

विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की जरुरत है

इस पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की जरुरत है