मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे आप बता दें कि मामी के प्यार में पागल भांजे ने एक ऐसा खौफ़नाक क़दम उठा के सभी की रूह कांप गई यहाँ मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को मौत के घाट उतार दिया।
मामी के प्यार में पागल भांजे ने खौफनाक कदम उठाया
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ के एक गांव में प्यार में पागल एक भांजे ने खौफनाक कदम उठा लिया। यहां कथित तौर पर अपनी मामी से अवैध संबंधों के चलते भांजे ने शनिवार को अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में महिला और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि, थाना सरूरपुर के अंतर्गत डहार गांव से आज पुलिस को सूचना मिली कि संदीप (32) नाम के व्यक्ति की उसके भांजे जॉनी (28) ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 

मामी के साथ थे भांजे के अवैध संबंध
एसएसपी सजवान ने बताया कि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी जॉनी और मृतक की पत्नी प्रीति (27) को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में प्रीति ने बताया कि उसका जॉनी के साथ अवैध संबंध था, इस वजह से जॉनी ने साजिश कर संदीप की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
जंगल से किया गया मृतक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि दो दिन से लापता मृतक की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद परिवार वाले थाने पहुंचे जहां उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. भांजे ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर जंगल से शव को बरामद किया गया है। आरोपी का पता लगाने के लिए कॉल डिटेल निकाली गई, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया। मामा संदीप को उनके अवैध संबंधों का पता नहीं था। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बहरहाल इस घटना से सभी हैरान है और ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
