देश के हिस्सों से रोटी बनाते वक्त उसपर थूकने के वीडियो सामने आ चुके है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाते वक्त एक युवक उनपर थूक रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतरौली गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी। शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ के फिरोज नामक युवक को दिया था। रोटी बनाने के दौरान उस पर कथित रूप से थूकते हुए फिरोज का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर आया।
नरेश के किसी परिचित ने यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी भेज दिया। नरेश ने वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खरखौदा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामला मेरठ के अतरौली गांव का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।मेरठ में एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। अतरौली गांव में एक शादी समारोह के दौरान नान बनाने वक्त उस पर थूकने वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। #spit on roti #spit on naan #Spitting on roti In Meerut https://t.co/t5dtOCKaOg pic.twitter.com/Y6TcDpXHZY
— prembhatt (@prembhatt) May 10, 2022