लखीमपुर खीरी मामला दिन प्रतिदिन गर्म होता नजर आ रहा है।एक तरफ जहां विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है तो वही दूसरी तरफ आशीष की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर अब खुद मंत्री अजय मिश्रा का बयान सामने आया है।
अजय मिश्रा ने अपने बेटे को बताया निर्दोष
अजय मिश्रा ने अपने बेटे को 'निर्दोष' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका बेटा 'अस्वस्थ' है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने यहां चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हमें कानून पर भरोसा है। मेरा बेटा निर्दोष है। उसे बृहस्पतिवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।
पुलिस के सामने कल पेश होंगे आशीष मिश्रा
उन्होंने कहा, वह कल पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।'' यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, विपक्ष तो कुछ भी मांगता है। मंत्री ने कहा कि यह भाजपा सरकार है जो निष्पक्ष तरीके से काम करती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा का नाम तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर हिंसा की प्राथमिकी में है, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
कल नहीं हुए थे पेश
बात दें आशीष मिश्रा के पास क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होने के लिए सिर्फ कल यानी नौ अक्टूबर को 11 बजे तक का वक्त है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर पुलिस ने एक और नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि कल तक हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा। इसके पहले गुरुवार को यूपी पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर आशीष मिश्रा को आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए बुलाया था।