ओम प्रकाश राजभर ने किया सपा पर बड़ा वार ! कहा- जेल जाएंगे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ‘

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। घोसी उपचुनाव में बीजेपी के हार के बाद सपा की ओर से उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं जिसे लेकर ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
ओम प्रकाश राजभर ने किया सपा पर बड़ा वार ! कहा- जेल जाएंगे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ‘
Published on
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।  घोसी उपचुनाव में बीजेपी के हार के बाद सपा की ओर से उन पर  लगातार हमले किए जा रहे हैं जिसे लेकर ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।  ओमप्रकाश राजभर ने कहा सपा अध्यक्ष "अखिलेश यादव" "रामगोपाल यादव" और "शिवपाल यादव" पर लगे आरोपों की जांच जल्द होगी और जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह लोग जेल भी काटेंगे। 
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति के साथ अखिलेश यादव का भी नाम आया था यही नहीं गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले में सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव इन तीनों का ही नाम है।  इन सभी पर लगे आरोपों की जांच होगी और अगर दोषी पाए जाएंगे तो जेल जाएंगे।  ओमप्रकाश राजभर ने सवाल किया कि यूपी के भूमाफिया को बचाने के लिए योगी जी से कौन मिला था. रामगोपाल यादव पर 100 से अधिक ज्यादा मुकदमे हैं खुद को बचाने के लिए वह खुलेआम योगी से मिलने गए थे!
समाजवादी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं।  CBI की जांच में रामगोपाल यादव के बेटे का भी नाम सामने आया था तो बताइए वह कैसे बच गए, खुद को बचाने के लिए उन्होंने BJP से सिफारिश किया था। 
मंत्री बनने को लेकर कहीं बड़ी बात
घोसी में हर के बाद जब पत्रकारों ने राजभर से सवाल किया कि क्या अब वह मंत्री बन पाएंगे तो उन्होंने कहा क्यों मंत्री नहीं बनेंगे "एनडीए के मालिक विरोधी पार्टी वाले नेता थोड़ी ना है इसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा हैं। राजभर ने कहा 'एनडीए के लोग तय करेंगे कौन मंत्री बनेगा,जो लोग परेशान है उनको कहिए कि वो दिल थाम बैठे, उनका कलेजा फट जाएगा और उनका हार्ट अटैक आ जाएगा.हम बिल्कुल मंत्री बनेंगे, सौ प्रतिशत मंत्री बनेंगे। '

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com