BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

यूपी में ओम प्रकाश राजभर की बढ़ती जा रही मुश्किलें!

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता ओम प्रकाश राजभर के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनकी 'सलाह' के बाद अखिलेश ने कहा कि उन्हें किसी की सलाह नहीं चाहिए, राजभर अब सपा के साथ बाड़ को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एसबीएसपी नेताओं का अब दावा है कि पार्टी अब भी काफी हद तक समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ है और अखिलेश के जवाब का इंतजार कर रही है।

अखिलेश यादव राजभर की दबाव वाली राजनीति से परेशान थे 

सपा सूत्रों ने बताया कि अखिलेश राजभर से मिलने के मूड में नहीं थे, क्योंकि वह उनकी दबाव की रणनीति से परेशान थे।

सूत्रों के मुताबिक राजभर ने बसपा प्रमुख मायावती के निजी कर्मचारियों को बैठक के लिए फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मायावती दिल्ली में हैं, जहां वह कई राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं।

साधना गुप्ता के निधन राजभर ने अल्टीमेटम में दी ढील 

एसबीएसपी प्रमुख ने पुष्टि की है कि उन्होंने बसपा अध्यक्ष के साथ बैठक की मांग की थी, लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं हुई है।उन्होंने अब अखिलेश को एसबीएसपी के साथ अपने संबंधों पर फैसला लेने की समय सीमा बढ़ा दी है। पार्टी के एक नेता ने कहा,  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव के निधन के बाद से अखिलेश यादव को उनके अल्टीमेटम में कुछ ढील दी गई है। 

राजभर को लगा बड़ा झटका , प्रवक्ता शशि प्रताप ने छोड़ी पार्टी 

Om Prakash Rajbhar: सुभासपा में बगावत, ओपी राजभर के करीबी ने छोड़ी पार्टी,  बोले- संपर्क में हैं कई MLA - shashi pratap singh close to om prakash  rajbhar left party said many

इस बीच, एसबीएसपी को एक और झटका लगा है, क्योंकि उसके राज्य शशि प्रताप सिंह ने पार्टी छोड़ दी है और राष्ट्रीय समता पार्टी नामक एक नया ग्रुप बनाया है।सिंह ने आरोप लगाया कि राजभर राजनीतिक ब्लैकमेल कर रहे थे और उनकी कोई विचारधारा नहीं थी। उन्होंने कहा कि राजभर अपनी पत्नी और बेटे को राजनीति में लाए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।उन्होंने संवाददाताओं से कहा,  वह बिना आधार के बर्तन की तरह एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड पर जा रहे हैं। उनके पास कोई राजनीतिक अखंडता नहीं बची है।