लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

CM योगी का गठबंधन पर वार कहा- एक-दूसरे के पापों को छिपाने वाली रिश्तेदारी

NULL

बस्ती : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) गठबंधन को पापों को छिपाने वाली रिश्तेदारी बताते हुये कहा ‘‘यह रिश्तेदारी सिर्फ 23 मई तक चलेगी। चुनाव के बाद बुआ बोलेंगी कि बबुआ गुंडों का सरदार है और बबुआ बोलेगा बुआ बेइमानी की प्रतिमूर्ति हैं।’’ श्री योगी ने मंगलवार को यहां बैड़वा (भानपुर) में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की रिश्तेदारी 23 मई तक चलेगी। उन्होंने कहा गठबंधन मात्र पापों को छिपाने वाली रिश्तेदारी के अलावा और कुछ बढ़ा है। दोनों पार्टिया जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द मोदी के कुशल नेतृत्व मे भारत का गौरव पूरे दुनिया मे बढ़ा है। देश में आम जनमानस के मन मे प्रधानमन्त्री के प्रति विशेष सम्मान हैं। पूरे देश में भाजपा की लहर है। श्री मोदी के कुशल नेतृत्व मे देश के गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आयी है।

सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात को साकार किया है। पूरे दुनिया मे भारत का सम्मान बढ़ा है। आजादी के बाद भारत को वैश्विक आधार पर विशेष सफलता मिली है। भारत के योग को विशेष महत्ता मिली। पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस मनाया जाने लगा। सपा-बसपा गठबन्धन पर तंज कसते हुये कहा कि श्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव कहते हैं कि उनकी कोई बहन नहीं है तो फिर बुआ कहां से आ गईं। कुम्भ के आयोजन की सरहाना पूरे विश्व में हुई हैं। इससे देश का सम्मान बढ़ है। प्रधानमन्त्री नरेन्द, मोदी के प्रयास से अजहर मसूद जैसा आतंकवादी वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। उसकी भी ओसमा बिन लादेन की तरह उलटी गिनती शुरू हो गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार ने बिना भेद भाव किये चार करोड़ लोगो को सौभाज्ञ योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया है। 60 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन, 15 करोड़ युवको को मुद्रा योजना के तहत आर्थिक लाभ पहुंचाया है। देश के 37 करोड़ गरीबों का खाता बैंको में खुलवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को समान रूप से बिजली प्रदान किया जा रहा है। त्यौहार तथा अन्य मौकों पर कोई भेद-भाव नही है। देश के 130 करोड़ लोगों का सम्मान पूरे दुनिया मे बढ़ने का काम प्रधानमन्त्री नरेन्द, मोदी ने किया है। उनके दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय राजमार्ग रेलवे लाईन, मेट्रो, मेडिकल कालेज, फर्जीलाइजर फैक्ट्री, महाविद्यालय, आई0टी0आई0 स्कूल, पालीटेक्निक कालेज का जाल बिछाया गया है। सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार का भेद-भाव नही बरता जा रहा है।

AAP विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली HC से राहत, घरेलू हिंसा का केस खारिज

श्री योगी ने कहा कि सुरक्षा के मोर्चे पर देश ने अपना गौरव पूरे विश्व मे बढ़या है। भारत की सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है। काग्रेंस के शासन में आतंकवाद को खुली छूट मिलती थी अयोध्या, काशी, सी.आर.पी.एफ. कैम्प रामपुर, लखनउ, फैजाबाद,में आतंकवादी घटना करने वालों का मुकदमा सपा सरकार वापस लेती थी। भाजपा सरकार ने आतंक वाद को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में आतंकवादी घटनाएं नही हो रही है। प्रदेश सरकार ने दो वर्षो के कार्यकाल मे ऐतिहासिक प्रगति की है। सीमान्त किसानों का कर्ज माफ किया गया है। अवैध बूचड़ खानों को बन्द किया गया, महिलाओं की सुरक्षा के लिए एन्टीरोमियो टीम का गठन किया गया है। सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए एन्टी भू-माफिया टीम का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी आतंकवाद के लिए कहर है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। सपा-बसपा के शासन में किसानों का वर्ष 2011 से 2018 तक के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान भाजपा शासन काल में किया गया है। उन्होंने कहा कि मुण्डेरवा की बन्द चीनी मिल के स्थान पर नई चीनी मिल की स्थापना की गयी। चीनी मिल गन्ना पेराई के साथ ही एथनाल और बिजली बनाने का काम करेगी। 40 हजार किसानों का गन्ना बिकेगा पांच हजार युवकों को प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और 27 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित बेहतर है। अपराधी या तो जेल में रहेगे या उनका रामनाम सत्य कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जनसभा में श्री मोदी को एक बार फिर प्रधानमन्त्री बनाने की अपील की है। इस मौके पर ससंद सदस्य भाजपा प्रत्याशी हरीश द्धिवेदी समेत अन्य नेताओें ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।